जनपद पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने ली शपथ

जनपद पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने ली शपथ


अनूपपुर/पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत का प्रथम सम्मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह स्व सहायता समूह भवन राजेंद्रग्राम में आयोजित किया गया सर्व प्रथम भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों का फूल माला से स्वागत कर एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी द्वारा उनके पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। 

*पंचायतों का विकास ही क्षेत्र का विकास : फुन्देलाल*

 पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिह ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा की क्षेत्र की जनता जनार्दन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को आप सभी भली-भांति निर्वहन करेंगे यही आप लोगों से हमारी अपेक्षा है क्षेत्र की जनता ने आप लोगों को जिस कार्य के लिए यहां तक पहुंचाया है उसी भरोसे के साथ आप लोग पंचायतों के विकास तथा आमजन के प्रति ईमानदारी के साथ विकास में पूरा सहयोग करेंगे।

*आदिवासीयो के त्योहारों को मनाने से पूर्व आयोजित की जाय बैठक*

 उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुवनेश्वरी देवी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से अन्य त्योहारों जैसे मोहर्रम रक्षाबंधन होलीआदि त्योहारों को मनाए जाने हेतु कलेक्टर कार्यालय से पत्र जारी कर बैठके आयोजित की जाती हैं उसी प्रकार से आदिवासी त्योहारों को मनाए जाने हेतु भी पत्र जारी कर बैठके आयोजित किया जाये जिससे समाज के लोगों को त्योहारों की जानकारी प्राप्त हो सके।

*शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित*

 शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी पूर्व विधायक एवं जिला अंत्योदय समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह दरोगा सिंह श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश सिंह जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक पांडेय

एसडीओपी सुश्री सोनाली गुप्ता तहसीलदार टीआर नाग थानाप्रभारी नरेंद्र पाल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडेय मुख्यकार्यपालन अधिकारी राजेंद्र त्रिपाठी पंचायत इस्पेक्टर जाग्रत सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी सांसद प्रतिनिधि पप्पू चौकसे प्रवीण सिंह सहित सभी नव निर्वाचित जनपद सदस्य गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकार गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget