कॉलोनी में बढ़ रहा आतंक असामाजिक तत्व घर मे गुसकर की मारपीट मामला दर्ज, पुलिस की कार्यवाही संदेह के घेरे
अनूपपुर/बिजुरी
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत कपिलधारा कॉलोनी में इन दिनों असामाजिक तत्वों का उत्पाद कुछ ज्यादा ही फल फूल रहा जहां पर शाम होते ही नशे की लत में डूबे लोगों द्वारा खाली पड़े सुनसान घरों में चोरी करना व लोगों के साथ मारपीट करना आम हो चुका है वही एक घटना दिनांक 30 जुलाई 2022 की है जहां पर कपिलधारा कालोनी क्वाटर नंबर 575 वार्ड क्र. 07 बिजुरी निवासी ने अपने पिता अवधेश गौतम व पडोसी गंगाराम पनिका के साथ बिजुरी थाना में रिपोर्ट किया है कि 30 जुलाई 2022 को करीब 10.00 बजे रात जब मै घर मे था तभी मोहल्ले के चन्द उर्फ चन्द्रभान सिंह गोंड एवं उसका साथी दीपू पाण्डेय, साकिर शेख उर्फ नन्तु तीनो लोग तैयारी के साथ मेरे घर मे घुस कर मां बहन की बुरी बुरी गाली देते हुए लाठी, डंडा, हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। जो मेरे सिर कमर तथा दोनो हाथ में चोट आई है फिर मारपीट करते देख मेरे पिता आकर बीच बचाव करने लगे तब चन्दु मेरे पिता को भी मा बहन की अश्वील गाली देते हुए डंडे से मारा जिससे मेरे पिता को सिर में चोट आई है और खून निकलने लगा । तब हम लोग हल्ला गुहार करने लगे तो फिर मेरे पडोसी गंगाराम पनिका, श्रद्धा विश्वकर्मा, सुमित विश्वकर्मा आकर घटना को देखे सुने व बीच बचाव किये है। तब फिर तीनो लोग बोले की इस बार तो बच गये हो दुबारा जान से खत्म कर दूंगा की धमकी देते हुए चले गए। वही फरियादी की रिपोर्ट पर मामला अपराध धारा 294, 323, 458, 506, 34 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
*सदेह के घेरे में पुलिसिया कार्यवाही*
वही लोगों का कहना है कि जब व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई जिसकी पहचान भी फरियादी द्वारा करते हुए लिखित तौर पर थाने में शिकायत की गई तो आखिर पुलिस द्वारा यह धारा क्यों लगाए गए इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस को कहीं न कहीं किसी का दबाव या गांधी की चमक के सामने कार्यवाही करने से परहेज कर रही हैं जिससे कि ऐसे अपराधिक व्यक्तियों के हौसले बुलंद हो सकते हैं व आए दिन वह किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं वही नगर वासियों का कहना है कि पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही की जाए।
