जला आयल अवैध तरीके से परिवहन करने पर पिकअप वाहन सहित पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर/चचाई
चचाई थाना अंतर्गत दिनांक 2 अगस्त 2022 को मुखविर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि चालक राजमणि नापित पिता दुखछोर नापित उम्र 43 वर्ष निवासी सोडा फैक्ट्री बरगवां वाहन मालिक रामप्रकाश कोल पता इंदिरा नगर अमलाई के द्वारा पिकअप क्रमांक MP65GA,2414 में जला आयल 900 लीटर व 5 नग 300 लीटर के खाली ड्रम पिकअप में रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से बुढार की ओर ले जाने की तैयारी में हैं जिससे मुखबिर के बताए पते के अनुसार थाना प्रभारी बी एन प्रजापति द्वारा सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति सैनिक दिनेश सिंह को उक्त पते पर भेजा गया जहां पर पिकअप वाहन क्रमांक MP65GA,2414 में 300 लीटर जला आयल व 5 खाली ड्रम जिसमें की आयल की कीमत 27000 पिकअप 3 लाख व खाली ड्रम 5000 हजार कुल कीमत ₹332000 चालक व मालिक से अपराध धारा 185 आईपीसी के तहत जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व वाहन को थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के कुशल नेतृत्व में एसडीओपी सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी एन प्रजापति सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति सैनिक दिनेश सिंह की उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका रही है।
