CMHO ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, निशुल्क शव वाहन देने के दिये निर्देश
अनूपपुर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी.राय के द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ के द्वारा एसएनसीयू, पीआईसीयू, लेबर रूम, वार्ड में लगे अग्निशामक यंत्रों का निरीक्षण एवं कर्मचारियों का अग्निशामक यंत्र चलाने के प्रशिक्षण की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, अग्निशामक यंत्र खाली पाया गया। एवं वहाँ के कुछ स्टाफ नर्स को अग्निशामक यंत्र चलाने का कोई भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है जिसे लेकर सीएमएचओ द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई।एवं सिविल सर्जन को आदेशित किया गया कि अगले दिन ही समस्त स्टाफ को बुलाकर अग्निशामक यंत्रों की चलाने का प्रशिक्षण स्टाफ को देवें एवं जिला अस्पताल के बाहर अस्पताल की एंट्री एवं एग्जिट द्वार की जानकारी बोर्ड लगाकर अंकित करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ समस्त अग्निशामक यंत्रों की उपस्थिति भी बोर्ड लगाकर अंकित करें एवं साथ ही साथ अग्निशामक यंत्रों को चलाने का तरीका लगे यंत्र के बाजू में फ्लेक्स लगाकर अंकित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ अनूपपुर के द्वारा जिला अस्पताल प्रशासन को गैप बताए गए एवं 3 दिन में उन सभी गैप को दूर करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एस.सी.राय के द्वारा साफ, सफाई का भी जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गए।
*भर्ती मरीजों की मृत्यु उपरांत परिजनों को निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन तथा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत भर्ती मरीजों की मृत्यु हो जाने पर शव को उनके घर तक ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था समय पर उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि शव को उनके परिजनों सहित घर ले जाने के लिए निःशुल्क वाहन व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे मृतक के परिजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। उन्होंने इस संबंध में संस्था में उपलब्ध शव वाहन के नोडल अधिकारी एवं वाहन चालक का नाम एवं मोबाइल नम्बर संस्था के प्रवेश द्वार पर तथा शव गृह की दीवार पर चस्पा किए जाने के संबंध में निर्देशित किया है।
