बिना दस्तावेज के अवैध परिवहन करते वन विभाग ने पकड़ा लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

बिना दस्तावेज के अवैध परिवहन करते वन विभाग ने पकड़ा लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा

अनूपपुर/बिजुरी

वन परिक्षेत्र बिजुरी रेंज अंतर्गत वन विभाग ने यूके लिपस्टिक से भरे ट्रक को अवैध परिवहन करते वन विभाग ने जमकर रेंज परिसर में खड़ा कराते हुए आगे की कार्यवाही जारी की है रंजन जीतू सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कब्रिस्तान से यूकेलिप्टस की कटाई कर अमलाई पेपर मिल के लिए वाहन पर लोड किया गया था मुखबिर की सूचना पर हमने जब तक भेज दी तो पाया कि वाहन चालक के पास परिवहन संबंधित किसी प्रकार से कोई दस्तावेज नहीं मिले जिस पर अवैध परिवहन का मामला दर्ज करते हुए वाहन को परिषद वाहन मालिक का नाम गिरीश मिश्रा बताया गया।

*शासकीय भूमि से हुई थी कटाई हुई शिकायत*

बिजुरी निवासी मोहम्मद शाहिद अली ने रेंजर को शिकायत करते हुए बताया कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी बिजुरी  के द्वारा जंगल दर्ज शासकीय भूमि पर स्थित पेड़ जो विभिन्न प्रजाति के हैं, जिसमे शीशम बबूल व अन्य इमारती लकड़ियों के वृक्ष शामिल हैं उन सभी वृक्षों को जिनकी संख्या लगभग 326 है बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के राजनैतिक रूप से संयंत्र कर तथा राजस्व अधिकारी व नगरपालिका अधिकारी बिजुरी से सांठगांठ कर अधिकारिता विहीन आदेश का हवाला देकर उन वृक्षों की कटाई कर दिनांक 28,07,2022 को चोरी-छिपे ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 18 जी ए 4694 से परिवहन किया जा रहा था, उक्त अवैध परिवहन की सूचना वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग परीक्षेत्र अधिकारी के द्वारा दलबल सहित पकड़ लिया गया क्योंकि खसरे में जंगल दर्ज है तथा वन संपदा वृक्ष को काटने एवं परिवहन की अनुमति बगैर वन विभाग की अनुमति के नहीं किया जा सकता ! मोहम्मद शाहिद अली ने मांग की है कि अंजुमन इस्लामिया कमेटी के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाए।

*इससे पूर्व भी हो चुकी है कार्यवाही*

पुष्पराजगढ़ में यूकेलिप्टस से भरे तीन से चार वाहनों को डीएफओ डॉक्टर अंसारी के द्वारा पकड़ कर अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई थी जिस पर कई मामले भी खुलकर सामने आए थे, यहां पर भी यूकेलिप्टस ले जाने के दौरान इनके पास टीपी नहीं थी हालांकि अब मामला न्यायालय में विचाराधीन है अब देखना होगा बिजुरी परिक्षेत्र में पकड़े गए वाहन पर आगे क्या कार्रवाई होती है! चर्चाओं का बाजार यह भी गर्म है कि वाहन मालिक और वन विभाग के कर्मचारियों के बीच कुछ लेनदेन की भी बातें सामने आ रही है, हालांकि इस बात की जानकारी वन विभाग के डीएफओ के पास पहुंच चुकी है ! उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बिल्कुल भी कार्यवाही में कोताही नहीं बरती जाएगी अब जो भी कार्रवाई होगी डीएफओ के जानकारी में कार्यवाही होगी।

*इनका कहना है*

अवैध परिवहन यूकेलिप्टस लकड़ी की करने की सूचना मिली थी ,मौके पर पहुंच जब वाहन की जांच की गई तो टीपी नहीं मिला इसलिए वाहन को जब्त करते हुए अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई है वह आगे की जांच जारी है।

*जीतू सिंह बघेल वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget