भू माफियाओ की दबंगई SDM के स्थगन आदेश के बाद भी करोड़ों की भूमि पर अवैध निर्माण

भू माफियाओ की दबंगई SDM  के स्थगन आदेश के बाद भी करोड़ों की भूमि पर अवैध निर्माण


 

अनूपपुर/जैतहरी 

भाजपा नेता और स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष शिव सराफ ने बताया कि लगभग 2 महीने पूर्व स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त हुई कि सृजन केडिया राज कुमार केडिया निवासी जैतहरी द्वारा करोड़ों रुपए मूल्य की खाली पड़ी शासकीय भूमि खसरा नंबर 746 रखवा 0.186 हेक्टेयर वार्ड नंबर 5 के जवाहर गुप्ता, शिव सराफ आनंद अग्रवाल गुलाब चंद अग्रवाल  दशरथ अरुण गुप्ता धनराज आहूजा राजकुमार केडिया के मकान के पीछे खसरा न. 726 एवं 727  से  लगी हुई शासकीय भूमि है जिसपर लगभग 50 वर्षों से निस्तारी शासकीय आम रास्ता है को प्लाटिंग करके कई लोगों को बेंच दिया गया जिसमें से एक क्रेता सुनील गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता भी है जिसने 19 लाख रुपए में खाली पड़ी शासकीय भूमि खरीदी है जिसका उसके पास कोई लिखा पढ़ी नहीं है और ना ही विक्रेता के पास कोई दस्तावेज है और ना ही नगरपालिका से कोई मंजूरी दी गई है जिस पर नगर पालिका ने सभी लोगों को नोटिस भी जारी किया है उक्त सभी लोंगों के साथ शिव सराफ ने आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कलेक्टर एवं एसडीएम को आवेदन पत्र दिया था जिस पर एसडीएम साहब ने पटवारी पंचनामा करवा कर शासकीय भूमि खसरा नंबर 746 के संपूर्ण रकवे पर दिनांक 21 -0 6-22 को स्थगन आदेश सुनील गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी जैतहरी राजकुमार केडिया पिता रामनिरंजन केडिया एवं सृजन् केडिया के खिलाफ एसडीएम जैतहरी द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है और मौके पर आकर सभी प्रभावित वार्ड वासियों जिनका आम रास्ता बाधित हो रहा है के समक्ष एसडीएम साहब ने कहा कि पूरी शासकीय भूमि है और बिना मंजूरी के निर्माण कार्य हो रहा है इसे मैं पूरा तोड़वा करके और अपने प्रशासन के कब्जे में लूंगा और आम रास्ते से भी अतिक्रमण हटा लूंगा लेकिन एक महीना व्यतीत होने को है अभी तक ना ही अतिक्रमण हटवाया गया है और ना ही आम रास्ते को खाली करवाया गया है और स्थगन आदेश के बाद भी सुनील गुप्ता और राजकुमार केडिया सर्जन केडिया द्वारा लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है सुनील गुप्ता जो कि स्थानीय लोगों ने बताया कि दारू और गांजे का अवैध व्यापार भी चोरी छुपे करता है शिव सराफ को गाली गलौज करता है और झूठे एसटी एससी एक्ट में फंसाने की धमकी देता है व जान से मारने की भी धमकी दे रहा है जिस पर शिव सराफ द्वारा 100 डायल करके प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है एवं जैतहरी थाने मे भी सूचना दे दी गई है सुनील गुप्ता सभी लोगों से कह रहा है कि मेरे ऊपर स्थानीय नेता का हाथ है इसलिए मेरा एसडीएम कुछ नहीं बिगाड़ सकता और ना ही थाने वाले मेरा कुछ बिगाड़ सकते हैं अब देखना यह है कि जहां एक और माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार भू माफियाओं शराब माफियाओं और ड्रग्स माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो रही है शासकीय भूमि में किए गए उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है क्या ऐसी कोई कार्रवाई हमारे जैतहरी नगर में भी एसडीएम विजय डेहरिया द्वारा की जाएगी या किसी राजनीतिक दबाव द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा और आम शासकीय निस्तारी रास्ता  वह पूरी तरह बाधित हो जाएगा और जनता परेशान होती रहेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget