बांध में 4 दिन पुरानी मिली अधेड़ की लाश, क्षेत्र में दशसत का माहौल
अनूपपुर/अमरकंटक
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भेजरी के ग्राम वह पुरी में बने नोन घटी बांध में मिली अधेड़ की तीन-चार दिन पुरानी लाश क्षेत्र में फैली सनसनी मौके पर पहुंची अमरकंटक पुलिस जांच में जुटी मृतक का पहचान मनमोहन सिंह पिता दया सिंह निवासी ग्राम नोनघटी उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जा रहा है, यह भेजरी पंचायत की एक माह में दूसरी घटना है पिछले महीने ग्राम पंचायत भेजरी के पूर्व सरपंच दिलराज सिंह की हत्या कर खेत में फेंक दिया गया था जिसके अपराधी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है शाम होते ही लोग घरों से निकलना बंद कर देते हैं यदि घटनाओं को पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से ना लिया गया तो अपराधियों के हौसले बढ़ते जाएंगे साथ ही घटनाएं भी बढ़ती जाएंगी।
