बहुजन समाज पार्टी समस्याओं को लेकर नगरपालिका का करेगी घेराव
अनूपपुर/बिजुरी
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न कराए गए वहीं कुछ बची हुई नगरीय निकाय के चुनाव की सरगर्मियां तेज होती हुई नजर आ रही है जिसमें अनूपपुर जिले की बिजुरी नगर पालिका इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है चुनाव को लेकर तीनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों में नए परिसीमन अनुरूप 20 वार्डो के चुनाव होने हैं जिसमें जोर आजमाइश भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ बसपा ने भी शुरू कर दी है नगर पालिका चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी चुनावी शंखनाद कर दिया है।
बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी खुर्शीद अहमद के नेतृत्व में नगर इकाई बिजुरी के द्वारा वार्ड पार्षदों को जिताने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया तो वही आगे नगर पालिका परिषद बिजुरी का घेराव भ्रष्टाचार और पानी जैसी प्रमुख समस्याओं को लेकर करने जा रही है बसपा प्रभारी खुर्शीद अहमद का कहना है कि यहां से भ्रष्टाचार को समाप्त सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है बैठक में भाजपा ईकाई बिजुरी द्वारा नवनियुक्त सरपंच पंच और उमरिया जोन के प्रभारी का शाल और श्रीफल देकर के सम्मानित किया गया इस बैठक में बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
