जनपद पंचायत उपाध्यक्ष की दौड़ मे नवनिर्वाचित रोशनी चंदेल सबसे आगे

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष की दौड़ मे नवनिर्वाचित रोशनी चंदेल सबसे आगे


शहड़ोल/गोहपारू

वार्ड क्रमांक 9 से नवनिर्वाचित युवा शिक्षित मिलनसार सबसे कम उम्र वा सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली महिला जनपद सदस्य रोशनी चंदेल ने उपाध्यक्ष की रेस में सबको पीछे छोड़ दिया सूत्रों की माने तो जनपद पंचायत गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत 19 वार्ड  का जनपद पंचायत क्षेत्र है जिसमें उपाध्यक्ष की रेस में वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष सुधीर सिंह  जनपद सदस्य,दुर्गा तिवारी एवं,लक्ष्मण प्रसाद तिवारी अपनी-अपनी दावेदारी ठोक,रहे हैं लेकिन रोशनी चंदेल का बहुमत क्षेत्र में अपने आप झलकता नजर आ रहा है आपको बता दें 19 वार्डों में 12 महिला जनपद सदस्यों ने जीत हासिल की है इसलिए महिलाओं का बहुमत अधिक होने के कारण महिला बहुमत अधिकदिखाई दे रहा है  जब से महिलाएं निर्वाचित होकर जनपद सदस्य के पद पर आई हैं तबसे सभी की एक मनसा है कि महिला जनपद अध्यक्ष तो जनपद पंचायत गोहपारू के लिए आरक्षित पद है साथ ही, अब महिलाओं ने अपने मन की,महिला उपाध्यक्ष भी जनपद सदस्य बनाने का निर्णय ले लिया है जिसका स्पष्ट बहुमत बनते दिखाई दे रहा हैऔर उसी एजेंडे की बात करें तो रोशनी चंदेल ने सबको पीछे छोड़ दिया आपको बता दें सब के दिलों में राज करने वाली रोशनी चंदेल ने सबसे पहलेअपने पूर्वजों का नाम रोशन किया,तथा अपने पूर्वजों के आशीर्वाद व स्वयं की कड़ी मेहनत व अपने पूर्वजों काअनुभव लेकर आशीर्वाद जुटाने में लगी हैजिससे  जनपदउपाध्यक्ष बनना रोशनी चंदेल का दिखाई दे रहा है इसके पूर्व रोशनी चंदेल के बाबा यानी स्वर्गीय ,उमेश कुमार सिंह चंदेल जनपद उपाध्यक्ष के पद पर रहे उसके पश्चात रोशनी चंदेल के पिता यानि  त्रिभुवन सिंह चंदेल ने जनपद पंचायत गोहपारू के उपाध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली अब उनकी 20 वर्षीय पुत्री रोशनी चंदेल को भी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाली 28 तारीख को किस के सर पर ताज होगा जनपद पंचायत गोहपारू के उपाध्यक्ष का ताज क्षेत्रवासियों ने रोशनी चंदेल के उपाध्यक्ष बनने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget