टिफिन देने आए नाबालिक लड़के से CISF के जवानों ने की मारपीट, कई धाराओं में मामला दर्ज

टिफिन देने आए नाबालिक लड़के से CISF के जवानों ने की मारपीट, कई धाराओं में मामला दर्ज

*CISF के जवान लगातार करते आ रहे हैं लोगो के साथ मारपीट, पहले भी हो चुकी है शिकायत, CISF कई दादागिरी से परेशान रहवासी*

*सी आई एस एफ कालरी के एक जवान ने आवासीय क्षेत्र में की हवाई फायरिंग*


अनूपपुर/भालूमाडा

मामला थाना कोतमा अंतर्गत गोविंदा कालरी का है। जहां अकरम इंडेन गैस गोदाम के पास गैस सिलेंडर से लोड ट्रक को  बैक करवाते समय सड़क पर पहुंचे कालरी के सुरक्षा कर्मियों के वाहन को रोकने के कारण गुस्से से नाराज सुरक्षा कर्मियों द्वारा युवक इरफान पिता रज्जाक उम्र 17 वर्ष के साथ सुरक्षा कर्मी रामकुमार साहू, व महेंद्र सिंह द्वारा मारपीट गाली गलौज की शिकायत कोतमा थाने में दर्ज की गई।

घटना के सम्बन्ध में जानकारी अनुसार गैस गोदाम में कार्यरत कर्मचारी मो इकबाल का भाई इरफान अपने भाई को टिफिन देने गोदाम गया था। जहां गोदाम में सिलेंडर लेकर आये वाहन को गोदाम में अनलोड कराने युवक इरफान गाड़ी बैक करवा रहा था। जहां सड़क पर सीआईएसएफ़ के वाहना जाने से युवक ने वाहन को रुकने का इशारा किया जिसपर सुरक्षाकर्मियों ने युवक को गाली गलौज किये व डंडे से पिटाई कर दिए जिससे युवक के पीठ में डंडे की लोर उपट गयी व अंदरूनी चोंट लगी युवक को बेवजह पिटता देख स्थानीय युवकों ने सुरक्षा का विरोध किया। प्रत्यक्ष दर्शियों के बताए अनुसार सुरक्षा कर्मी रामकुमार साहू, व महेंद्र सिंह ने अपने अन्य साथियों को बुलवाए व भीड़ को देखकर तीन चार राउंड हवाई फायरिंग किये जिससे भगदड़ मच गई। मामले से नाराज वार्ड पार्षद अंकित सोनी व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुडु चौहान समीर पयासी रिजवान नदीम असरर्फी सहित दर्जनों  स्थानीय वार्डवासी युवक इरफान को लेकर युवक थाने पहुंचे व एसआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग करने लगे।

*युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू ने कहा सुरक्षा कर्मियों ने की हवाई फायरिंग*

वही गोविंदा कालरी के स्थानीय निवासी व युवा कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताए उन्होंने कहे कि अक्सर सुरक्षा कर्मी शराब के नशे में रहते है। व कालोनी के युवकों से अक्सर बेवजह मारपीट की वारदात करते है। कालोनी की महिलाओं व युवतियों के साथ अक्सर छेड़खानी की वारदात करते हैं मगर लोकलाज के कारण  शिकायत नही होती। सुरक्षा कर्मियों के द्वारा इसके पहले भी एक युवक के साथ मारपीट कि गयी थी जिसकी शिकायत कोतमा थाने में हुई थी। मगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। बहरहाल कोतमा पुलिस ने मामले पर सामान्य गाली गलौज और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर शिकायतकर्ताओं का मेडिकल करवाये व माहौल को शांत करने का प्रयास किये। वही सुरक्षा कर्मियों ने एक अन्य युवक को पकड़कर भालूमाड़ा थाना लेकर गए व उसपर रात में कोयला चोरी का इल्जाम लगाने का प्रयास किये वही भालूमाड़ा पुलिस जप्ती में कुछ न पाए जाने पर सुरक्षा कर्मियों की शिकायत युवक पर 151 की कार्यवाही करने को कह रही है। बहरहाल सुरक्षा कर्मियों की हरकतों से पूरा गोविंदा कालरी परेशान है स्थानीय युवाओं ने सुरक्षाकर्मियों से कालरी के क्वार्टर खाली करवाने व कार्यवाही की माँग करते नजर आए।

*पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध*

घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा तुरन्त घटना स्थल पहुंचे व मामले में जानकारी लिए उसके बाद युवक इरफान की शिकायत पर  रामकुमार साहू, व महेंद्र सिंह पर अपराध क्रमांक 0078/2022 धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किये। 

वही वार्ड नम्बर 13 के पार्षद अंकित सोनी की शिकायत पर 294, 323, 506, 336 एवं आईपीसी 25 धारा 9 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला कायम करते हुए कालरी के सुरक्षा कर्मियों महेंद्र सिंह,रामपाल भदौरिया,रामकुमार साहू,जफरार,बसंत सिंह,निहाल सिंह, पर कार्यवाही की गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget