सघन पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित, बच्चो के शरीरिक माप व वजन किया
अनूपपुर/कोतमा
महिला बाल विकास अधिकारी निर्मला शर्मा के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास कोतमा के सेक्टरों में 15 फरवरी से 22 फरवरी तक सघन पोषण पखवाड़ा को कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत 15 फरवरी को सेक्टर निगवानी ,आंगनवाड़ी केन्द्र निगवानी 19 में सघन पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत सभी हितग्राहियो को प्रेरित करने हेतु पोषण से सम्बंधित रंगोली व्यंजन प्रदर्शनी लगाते हुए उसके महत्व को बताया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का वजन ऊँचाई /लम्बाई लेकर नार्मल ,सेम ,मैम बच्चों का चिन्हकन किया गया निगवानी सेक्टर के प्रभारी सुपरवाइजर श्रीमती चिन्ति घोरमारे ने बताया कि बच्चे का 90 % विकास गर्भावस्था से 6 वर्ष तक होता है , इसी लिए सघन पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत 0-6 वर्ष के बच्चों का वजन लेकर प्रत्येक बच्चों के स्वास्थ का आंकलन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत Sam mam व Normal बच्चों का चिन्हाकन कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है ।तथा गर्भवती धात्री माताओं किशोरी बालिकाओं की भी मॉनेटरिंग किया जा रहा है ।प्रत्येक दिन अलग -अलग तरीके से सघन पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है ।। कार्यक्रम में प्रभारी सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती चिन्ति घोरमारे ,शौर्य दल के सदस्य गंगा सोनी ,मात्रसहयोगिनी समिति की सदस्य कल्पना कुशवाहा , प्रतिमा तिवारी ,रंजीत बरगाही ,शंकर दयाल नामदेव ,भैय्या लाल कोल, अमरेन्द्र सोनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता -ममता सोनी , आंगनवाड़ी सहायिका सरिता कुशवाह सेहत सखी -आरती सोनी एवं समस्त गर्भवती धात्री किशोरी बालिका 0-6 वर्ष के बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।