महिला उपयंत्री ने लगाया प्रभारी सहायक यंत्री पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
*महिला उपयंत्री को लेनी पड़ी मानव अधिकार एवं महिला आयोग की शरण*
शहड़ोल/सोहागपुर
जनपद पंचायत सोहागपुर में पदस्थ उपयंत्री नीलमा श्रीवास्तव ने अपने ही जनपद में पदस्थ प्रभारी सहायक यंत्री अशोक मरावी,पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है पीड़ित उपयंत्री ने लिखित शिकायत पत्र में कहा है की सहायक यंत्री आए दिन उनकी बिना कोई ठोस,कारण के नोटिस जारी कराते है हर समय संविदा समाप्ति के चेतावनी देते रहते हैं हद तो तब पार हो गई जब महिला उपयंत्री करोना पॉजिटिव के लक्षण होने के बाद भी प्रभावी सहायक यंत्री ने उन्हें काम पर जाने व,करो ना बांटने का निमंत्रण भी दे दिया पीड़ित महिला उपयंत्री बार-बार निवेदन करती रही कि मेरे लक्षण करोना पॉजिटिव, हैं जिसकी रिपोर्ट भी उन्होंने अपने प्रभावी सहायक यंत्री अशोक मरावी को प्रस्तुत की किंतु साहब के की तूती कुछ इस तरह बोलती है कि उन्होंने करोना पॉजिटिव में भी काम करने का फरमान जारी कर दिया और काम पर न जाने से संविदा समाप्ति की,धमकी भी दे डाली इन सब गतिविधियों के दौरान लगभग 1 वर्ष के अंदर कई बार सहायक यंत्री द्वारा महिला उपयंत्री को जानबूझकर शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया बार-बार स्पष्टीकरण व मानसिक गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर आखिरकार उपयंत्री को मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की शरण लेनी पड़ी और उन्होंने अपने लिखित शिकायती पत्र में जिला शहडोल के मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सेनिराकरण की मांग भी की है महिला उपयंत्री ने मानव अधिकार ट्रस्ट के साथ-साथ महिला आयोग को भी आपबीती बताई है साथ ही सहायक यंत्री पर कार्यवाही की मांग भी की है अब देखने वाली बात यह होगी कि मानसिक गंभीर बीमारी से पीड़ित उपयंत्री को कितना न्याय मिल पाता है क्या दोषी सहायक यंत्री पर वरिष्ठ अधिकारी समझाइश देंगे या फिर कोई ठोस कार्यवाही की जावेगी यह तो देखने वाली बात होगी
*इनका कहना है*
पीड़ित उपयंत्री श्रीमती नीलमा श्रीवास्तव का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें सहायक यंत्री द्वारा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है जो मानव अधिकार के हनन की श्रेणी में आता है दोषी व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की हम प्रशासन से मांग करेंगे
*जिला अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट जिला शहडोल*
मेरे द्वारा कोई भी नोटिस जारी नही की न मेरे द्वारा उनको प्रताड़ित किया गया है उनकी शिकायत पूरी तरह से झूठी है।
*अशोक मरावी सहायक यंत्री जनपद पंचायत सोहागपुर*