उमंग और उत्साह के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने पहुंचे बच्चे- कोरोना वालेंटियर

उमंग और उत्साह के साथ वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने पहुंचे बच्चे- कोरोना वालेंटियर


अनूपपुर

जिले के विकासखंड जैतहरी अतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय मेंडियारास में कोरोना महामारी को जड़ से मिटाने के लिए अब बच्चे भी वैक्सीनेशन में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साह और उमंग के साथ वैक्सीनेशन में हिस्सा लिया और अन्य लोगों से भी वैक्सीनेशन कराने की अपील की। जिसमें कोरोना वालेंटियर विद्यालय प्राचार्य एवं स्कूल शिक्षकों के द्वारा कोरोना गाइड लाइन के तहत छात्रों का वैक्सीनेशन कराया। सभी छात्र मास्क लगाकर ही वैक्सीन लगवा रहे थे।

*कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह के द्वारा टीकाकरण केंद्र में निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान कर रहे हे*

कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय जी के नेतृत्व में कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह के द्वारा टीकाकरण केन्द्र में सेवा के साथ संवेदना का परिचय देते हुए निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान कर रहे हैं । जिसमें कोरोना वालेंटियर मोहन सिंह के द्वारा शासन के साथ मिलकर टीकाकरण में तीव्र गति देने के लिए लोगों को वैक्सीन लगावाने के लिए प्रेरित कर रहे है एवं कोरोना वालेंटियर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि टीकाकरण हमारी रक्षा के लिए है और हम सभी स्वयं टीकाकरण करवाएं हैं और अपने आसपास के किशोर किशोरियों को भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।

*इनका कहना है*

कक्षावार सभी छात्रों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है सभी विद्यार्थीओ ने उत्साह एवं उमंग के साथ कोविड 19 का टीका लगवा रहे है।टीकाकरण के लिये विद्यालय शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से फोन पर सम्पर्क कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।

*प्राचार्य दिव्या श्रीवास्तव*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget