असामाजिक तत्व फेसबुक पर परोस रहे अश्लीलता सत्य वचन के नाम पर थाना में हुई शिकायत

असामाजिक तत्व फेसबुक पर परोस रहे अश्लीलता सत्य वचन के नाम पर थाना में हुई  शिकायत 


अनूपपुर

सामने से लड़ने की हिमाकत नहीं तो बुजदिली का परिचय देते हुए बिजुरी नगर में कुछ तथाकथित असामाजिक तत्व फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से प्रतिष्ठित व्यक्तियों अधिकारियों व आम लोगों के विरुद्ध अश्लीलता परोस कर समाज में जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं ऐसे लोग अपनी गंदी मानसिकता का परिचय देते हुए सत्य वचन होने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनकी विकृत मानसिकता समाज के अंदर जहर घोलने के अलावा और कुछ नहीं कर सकती है। सोशल मीडिया फेसबुक में सत्य वचन  के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी संचालित कर जो अश्लीलता परोसी जा रही है वह समाज के लिए घातक है और समाज के अंदर विद्रोह पैदा करने की मानसिकता का परिचायक है नगर की अमन शांति भंग करने का जो प्रयास किया जा रहा है उस पर प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि ऐसे पर्दे के पीछे  छुपे हुए चोरों की पहचान हो सके और समाज के अंदर उनका असली चेहरा उजागर हो सके। बिजुरी नगर के अंदर सत्य वचन जैसे चल रही तमाम फेसबुक फर्जी आईडी की जांच और कार्यवाही की मांग नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह तथा नगर के तमाम जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक के द्वारा जिले के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल से की गई है और इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत दर्ज भी कराए जाने की बात नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के द्वारा कही गई। है क्योंकि पानी सर से ऊपर निकल चुका है और ऐसे लोगों को सजा मिलना अत्यंत आवश्यक है समाज में ऐसे गंदी सोच वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई है

*पूर्व में भी 181 में की गई शिकायत नहीं हुई कार्रवाई*

पूर्व में भी लगातार सत्य वचन नाम के माध्यम से फेसबुक सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर कभी पत्रकारों को कभी धर्म विशेष पर टिप्पणी करना सत्य वचन नामक आईडी की विशेषताएं है कुछ लोगों के द्वारा इसकी 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी पूर्व में दर्ज कराई किंतु पुलिस के द्वारा अभी तक आईडी की कोई पहचान नहीं की गई और ना ही कोई जानकारी पुलिस एकत्रित कर पाई

*फिर एक बार लिखित दर्ज कराई गई शिकायत*

नगर पालिका परिषद बिजुरी के कुछ कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा थाना बिजुरी पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है कि सत्य वचन नामक आईडी लगातार अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने में लगा हुआ है इसके लिए कार्रवाई की मांग भी की गई है

*इनका कहना है*

शिकायत प्राप्त हुई है जांच करवा कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी 

*राकेश कुमार उइके नगर निरीक्षक थाना बिजुरी*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget