कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन के तत्वाधान में एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय में नर्सों ने भी अपनी मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
*अनूपपुर/भालूमाडा*
कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन के तत्वाधान में कोल इंडिया के समस्त इकाइयों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे नर्सों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कोल इंडिया राजाराहट कोलकाता पश्चिम बंगाल के नाम पर स्वास्थ्य अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया इसी कड़ी में एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भी कार्यरत नर्सों ने अपनी मांग को लेकर चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मांगपत्र सौंपकर शांतिपूर्ण अपना विरोध प्रदर्शन जताया।
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कोल इंडिया के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कोल इंडिया नर्सेज एसोसिएशन की मांग है कि केंद्र सरकार एवं अन्य पीएसयू की तरह कोल इंडिया में भी नर्सिंग भत्ता जो कि वर्तमान में ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर 7 200 रुपए प्रतिमाह किया जाए ।
केंद्र सरकार एवं पीएसयू की तरह कोल इंडिया में भी पोशाक भत्ता जो कि वर्तमान में ₹4500 प्रति वर्ष है से बढ़ाकर ₹21600 प्रति वर्ष की जाए।
कोल इंडिया में भी GOI/MOH & FW का आदेश दिनांक 9-09 2016 लागू कर नर्सेस को नर्सिंग अधिकारी का ग्रेड प्रदान किया जाए।
केंद्र सरकार के अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जैसे एनपीसीएल नेवी आर्मी आदि के समान ही नर्सेस की भर्ती अधिकारी वर्ग में किया जाए।
कोल इंडिया के सर्वे विभाग की तरह नर्सिंग कर्मियों को भी पदोन्नति गैर अधिकारी वर्ग से अधिकारी वर्ग में दिया जाए।
उक्त मांगों के संबंध में कोल इंडिया प्रबंधन एवं जेबीसीसीआई पदाधिकारी गण के ध्यान आकर्षण हेतु दिनांक 14 फरवरी 2022 को कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों बीसीसीएल सीसीएल ईसीएल एमसीएल एनसीएल डब्ल्यूसीएल एसईसीएल सीएमपीडीईएल समस्त केंद्रीय चिकित्सालय क्षेत्रीय चिकित्सालय एवं डिस्पेंसरीयो में नर्सेस द्वारा शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर ज्ञापन धरना प्रदर्शन किया गया । क्षेत्रीय चिकित्सालय जमुना कोतमा क्षेत्र में ज्ञापन सपने में चिकित्सालय की वरिष्ठ नट्स श्रीमती जौली जोसेफ श्रीमती अमिता डी राम श्रीमती नीता 10 श्रीमती एसएलसी श्रीमती मेरी अन्ना स्टाफ नर्स सुश्री शीला नाथ, मर्सी उर्मिला, उपस्थित रहे नर्सों के द्वारा शांतिपूर्वक ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध प्रदर्शन जताया।