मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर एनएसयूआई ने फुका पूतला
अनूपपुर
आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) जिला अनूपपुर के जिलाध्यक्ष संजय सोनी के नेतृत्व में एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ जी एवं एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी जी के निर्देश पर दर्जनों छात्र, युवा साथी अनूपपुर के शंकर मंदिर चौक में असम के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता हिमंता बिस्वासरमा के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई 'अशोभनीय' टिप्पणी के खिलाफ पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया !
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे एनएसयूआई जिला महासचिव सचिन पटेल,एनएसयूआई ब्लाक उपाध्यक्ष लालजी पटेल, रामलाल पटेल, धर्मेंद्र सोनी, ऋषि वांसकर, असलम खान, मोहन साहू, सूरज सोनी, अकाश पटेल, श्यामजी द्विवेदी, जय पांडे, शिवदास पनिका, ओम प्रकाश बैगा, रमेश कोल, निखिल कोल आदि !