गेहूँ उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 5 मार्च तक, किसान समय से कराए पंजीयन

गेहूँ उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 5 मार्च तक, किसान समय से कराए पंजीयन


अनूपपुर 

18 फरवरी 2022 जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 5 फरवरी 2022 से प्रारंभ हो गई है, जो 5 मार्च 2022 तक किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन एवं उपार्जन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन के लिए 5 प्रकार की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। किसान निर्धारित लिंक पर जाकर स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निःशुल्क पंजीयन कर सकता है। साथ ही वह ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों में भी निःशुल्क पंजीयन करा सकता है। इसी प्रकार पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समिति, स्व-सहायता समूह, एफपीओ एवं एफपीसी द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों में भी वह अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकता है। एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, जिले के सभी लोक सेवा केन्द्रों पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर 50 रूपए की शुल्क देकर अपना पंजीयन करा सकता है। इसके अतिरिक्त जिले में रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूँ खरीदी हेतु सहकारी समितियों के माध्यम से पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत राजेन्द्रग्राम, भेजरी, बेनीबारी, अनूपपुर तहसील अंतर्गत अनूपपुर, दुलहरा, तहसील जैतहरी अंतर्गत जैतहरी एवं तहसील कोतमा अंतर्गत कोतमा, निगवानी को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय किए जाने हेतु इच्छुक किसान अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र में प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी कार्य दिवस में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) पंजीयन करा सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि किसान एप से स्वयं के मोबाइल से भी पंजीयन किया जा सकता है। सिकमी/बटाईदार आवेदनकर्ता को उपार्जन हेतु अधिकतम अनुबन्धित कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नहीं होगा। सिकमी/बटाईदार अनुबन्ध की प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति/कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को दस्तावेज उपलब्ध कराये जाने के पश्‍चात तहसीलदार द्वारा स्वीकृत पश्‍चात उपरोक्त समिति स्तर पर ही पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन की तिथि में वृद्धि नहीं की जावेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget