पोल्ट्री फार्म की दुर्गंध से परेशान रहवासी शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही
अनुपपुर/कोतमा
कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 बनिया टोला बूढ़ी दाई मंदिर के पास एक व्यक्ति के द्वारा अपने बाड़े में पोल्ट्री फार्म संचालित किया हुआ है जिसके दुर्गंध से आसपास के रहवासी परेशान हो रहे हैं । बारिश का मौसम होने के कारण साथ ही उमस भरी गर्मी होने के कारण पोल्ट्री फार्म के दुर्गंध से आमजन का जीना मुहाल है दुर्गंध इतनी आ रही है कि घरों के अंदर तक पहुंच रही है लोग परेशान हैं मौखिक रूप से कई बार रह वासियों ने नगर पालिका प्रशासन को शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से स्थित जैसी है वैसी बनी हुई है जहां पर पोल्ट्री फॉर्म संचालित है उसके पास ही मंदिर है साथ ही काफी लोगों का निवास भी है क्या नगर पालिका के द्वारा रहवासी क्षेत्र में परमिशन दे कर पोल्ट्री फार्म संचालित करवाया जा रहा है यदि परमिशन नहीं दी गई है तो नगरपालिका कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है क्या नगरपालिका को लोगों के बीमार होने का इंतजार है कभी नगर पालिका इस पर कार्रवाई करेगी वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर से रहवासी क्षेत्र से पोल्ट्री फार्म हटवाए जाने की मांग की है ।
