हाइवे में खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल सवार टकराया 1 की मौत 1 घायल
अनुपपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नेशनल हाईवे क्रा. 43 ग्राम पौड़ी सांधा मोड के आगे खड़े ट्रक में पीछे से दो पहिया वाहन जोरदार टकराकर दो व्यक्ति घायल हुए, जिन की सूचना राहगीरों द्वारा 108 दिया गया वही लोकेशन ट्रेस कर कोतमा 108 एंबुलेंस शहडोल जिला अस्पताल में मरीज छोड़ कर वापस आ रही थी जिसके स्टाफ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दीन दयाल जायसवाल पायलट चंद्रकांत कोरी सूचना पाते ही तत्परता दिखाते हुए घायल हुए मरीजों को घटनास्थल से प्राथमिक उपचार, मदद कर नजदीकी जिला अस्पताल अनुपपुर में भर्ती कराया वही उपचार के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जिसका कारण नाक कान से लगातार खून बहना व अंदरूनी चोट को बताया गया। एक का इलाज अभी जारी है मृतक और घायलों की जानकारी अभी नही मिल पाई है कि कहा के हैं।
