लापरवाही बरतने पर तीन स्टाफ नर्सो को कलेक्टर ने किया निलंबित

लापरवाही बरतने पर तीन स्टाफ नर्सो को कलेक्टर ने किया निलंबित


उमरिया 

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्य में लापरवाही बरतने वाली तीन स्टाफ नर्सों को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय नियत किया गया है। 

 सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सविता भगत स्टाफ नर्स 5 अप्रैल से, कीर्ति सोनी स्टाफ नर्स 26 मार्च से तथा स्मिता निगम स्टाफ नर्स  जिला चिकित्सालय उमरिया 1 जुलाई से आज दिनांक तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है। उनकी अनुपस्थिति के कारण कोविड पाजीटिव मरीजों एवं अन्य मरीजो को स्वास्थ्य लाभ नही मिल पा रहा है। तीनों स्टाफ नर्सो का यह कृत्य उनके पदीय कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाकारिता व अनुशासनहीनता एवं वरिष्ठ अधिकारी के आदर्शो की अवहेलना है, जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कदाचरण की श्रेणी मे आता है। 

 कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सविता भगत, कीर्ति सोनी तथा स्मिता निगम को मप्र सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget