सीएमएचओ पर धमकी देने प्रताड़ित करने का लगा आरोप, कमिश्नर से हुई शिकायत
शहडोल
एक तरफ कोरोना कॉल में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी नजर आ रही है वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य कर्मी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम एस सागर से परेशान हो रहे है इनकी सीएमएचओ की शिकायत लगातार हो रही हैं इसी कड़ी में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमएचओ की शिकायत कमिश्नर शहडोल से की हैं इन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व अभद्र भाषा प्रयोग कर अपमानित करने का सीएमएचओ पर लगाया और यह भी आरोप लगाया कि मंत्री का धौस दिखाकर देते है धमकी कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का लग रहा हैं आरोप विगत माह आंगनबाड़ी कार्यकताओ व सहायिकाओं ने भी सीएमएचओ एमएस सागर पर लगाया था अभद्रता करने का आरोप मगर प्रशसन ने नही की कोई भी कार्यवाई एसटीएससी के झूठे मामले में फसाने गुंडो से मरवाने एवं सेवा से पृथक करने की धमकी देने का लग रहा आरोप कोरोना के वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर संविदाकर्मी करते है मरीजो की सेवा संविदाकर्मियों ने सीएमएचओ एमएस सागर से प्रताड़ित होकर अप्रिय घटना होने पर ठहराया जिम्मेदार।