युवक की लाठियों से पीटकर हत्या, पूरा मामला और आरोपी अज्ञात
अनूपपुर/वेंकटनगर
अनूपपुर जिले के वेंकटनगर चौकी अंतर्गत बड़ी घटना सामने आ रही हैं ग्राम वेंकट नगर अंतर्गत ग्राम सिंघोरा में कि सुबह सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद की हुई हैं मृतक को लाठी से पीटकर हत्या करना प्रतीत होता है। मृतक युवक की पहचान कमलेश उम्र 28 वर्ष निवासी महुदा के रूप में की गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी वेंकट नगर रवि शर्मा ने उच्च अधिकारी को जानकारी दी इसके बाद तत्काल मौके पर एसडीओपी कीर्ति बघेल घटना स्थल पर पहुंची गई उन्होंने मौके का मुआयना कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामला की पूरी जांच के बाद ही सच का पता चल पाएगा।
जानकारी लगी कि म्रतक युवक शनिवार की रात किस शादी समारोह में आया हुआ था वही सुबह उसकी लाश बरामद की गई।