होटल में चल रहा था जुआं पुलिस ने 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार
शहडोल
कोतवाली पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से नकदी रुपए जप्त किए है। अभी कुछ देर पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के शुभम पैलेस में पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है जिसमें सोनू खनूजा, हेमंत साहू, रोहित रूपचंदानी, अनिल जगवानी, शुभम जगवानी, मोहित जगवानी, विनय राज, अतिशय जैन, एवं गणेश जेठानी शामिल है। शुभम पैलेस के भीतर जुआ फड़ संचालित हो रहा था मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी ₹6500 जप्त किए हैं।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक भगत सहायक उपनिरीक्षक राम नारायण पांडे प्रधान आरक्षक विपिन बागरी अरविंद प्यासी शामिल रहे।