माँ नर्मदा जी के समस्त बांधो का कार्य सराहनीय एवं अतिसुंदर- बिरू तँबोली (नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी)
अनूपपुर/अमरकंटक
माँ नर्मदा जी के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मे मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के आदेश पर अमरकंटक मा नर्मदा जी के समस्त बांधो का गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण कराने की बात कही ,जिला प्रशासन के निगरानी पर अमरकंटक के समस्त बांधो का कार्य बड़ी तेजी ओर गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जा रहा है निश्चित रूप से कार्य पूर्ण होने के बाद यह सभी बांध अमरकंटक के लिये एक मनमोहक स्थल के रूप में पहचाना जायेगा लगातार इन बांधो के निर्माण को लेकर समस्त शासन प्रशासन ठेकेदार, उपयंत्री द्वारा अपनी भूमिका बड़ी ईमानदारी निभा रहे है इन सभी बांधो के निर्माण से अमरकंटक में एक नई क्रांति का संचार होगा जो जल क्रांति के नाम से जाना जायेगा।