अवैध पशु परिवहन में 22 नग भैस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टे के साथ 2 कारतूस जप्त
अवैध पशु परिवहन में 22 नग भैस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टे के साथ 2 कारतूस जप्त
अनूपपुर
थाना कोतमा की टीम के द्वारा पशु तस्करों के विरूध्द बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भालूमाड़ा रोड़ से एक ट्रक जिस पर काले रंग की तिरपाल ढ़ककर बंधी है तथा ट्रक में भैंसों को ठूस-ठूंस कर भरा गया है । उक्त ट्रक भालूमाडा रोड से कोतमा होकर जंगल चौकी के सामने हाईवे से अनूपपुर तरफ निकलने वाला है । ट्रक के आगे आगे एक सफेद रंग की बालेनो कार रैकी कर रही है । मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतमा द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ रवाना होकर मुखबिर के बतायें स्थान जंगल चौकी हाईवे रोड़ पर रोड से नीचे आड़ में पुलिस वाहन खड़ा कर नाके बंदी की जो कि कुछ देर बाद एक ट्रक जिस पर तिरपाल बंधी थी, कोतमा तरफ से आता दिखा जिसे रोकने पर वह ट्रक नही रूका और तेजी से भागा जिसको पुलिस वाहन से पीछा करके थोडी दूर आगे पतेराटोला के पास हाईवे रोड़ में वाहन आगे लगाकर रोका गया जो कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 5617 में बैठे चालक सहित कुल तीन व्यक्ति ट्रक से कूद कर भागे जो नीचे सडक पर गिरे जिन्हे गिरते पड़ते दोडाकर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा तिसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर तंगल तरफ भाग गया । पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के नाम उमेश केवट पिता स्व. दीनदयाल केवट निवासी पुरानी बस्ती कोतमा एवं अंकित द्विवेदी पिता रमेश कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम झाली थाना कोठी जिला सतना (म.प्र.) तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम जय भान सिंह गोंड निवासी ज्योति पेट्रोल पम्प के पास कोतमा का होना बतायें । ट्रक को खुलवाकर देखा गया तो ट्रक के अंदर 22 नग भैंस पाडे मवेशी नायलन की रस्सियों से क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरकर बांधे गये थे । ट्रक की केबिनमें देख कर तलाशी लेने पर एक पन्नी में 315 बोर का एक देशी कट्टा तथा 02 नग जिन्दा कारतूस पाये गये ।आरोपियों के संयुक्त कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 5617 कीमती 15 लाख रूपये एव 22 नग मवेशी कीमती 11 लाख रूपये ,देशी कट्टा व 02 नग जिन्दा कारतूस एवं दो नग मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया।


