अवैध पशु परिवहन में 22 नग भैस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टे के साथ 2 कारतूस जप्त 


अनूपपुर

थाना कोतमा की टीम के द्वारा पशु तस्करों के विरूध्द बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि  भालूमाड़ा रोड़ से एक ट्रक जिस पर काले रंग की तिरपाल ढ़ककर बंधी है तथा ट्रक में भैंसों को ठूस-ठूंस कर भरा गया है । उक्त ट्रक भालूमाडा रोड से कोतमा होकर जंगल चौकी के सामने हाईवे से अनूपपुर तरफ निकलने वाला है । ट्रक के आगे आगे एक सफेद रंग की बालेनो कार रैकी कर रही है  । मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतमा द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ रवाना होकर मुखबिर के बतायें स्थान जंगल चौकी हाईवे रोड़ पर रोड से नीचे आड़ में पुलिस वाहन खड़ा कर नाके बंदी की जो कि कुछ देर बाद एक ट्रक जिस पर तिरपाल बंधी थी, कोतमा तरफ से आता दिखा जिसे  रोकने पर वह ट्रक नही रूका और तेजी से भागा जिसको पुलिस वाहन से पीछा करके थोडी दूर आगे पतेराटोला के पास हाईवे रोड़ में वाहन आगे लगाकर रोका गया जो कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 5617 में बैठे चालक सहित कुल तीन व्यक्ति ट्रक से कूद कर भागे जो नीचे सडक पर गिरे जिन्हे गिरते पड़ते दोडाकर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा तिसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर तंगल तरफ भाग गया  । पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के नाम उमेश केवट पिता स्व. दीनदयाल केवट निवासी पुरानी बस्ती कोतमा एवं अंकित द्विवेदी पिता रमेश कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम झाली थाना कोठी जिला सतना (म.प्र.)  तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम जय भान सिंह गोंड निवासी ज्योति पेट्रोल पम्प के पास कोतमा का होना बतायें । ट्रक को खुलवाकर देखा गया तो ट्रक के अंदर 22 नग भैंस  पाडे मवेशी नायलन की रस्सियों से क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरकर बांधे गये थे । ट्रक की केबिनमें देख कर तलाशी लेने पर  एक पन्नी में 315 बोर का एक देशी कट्टा तथा 02 नग जिन्दा कारतूस पाये गये ।आरोपियों के संयुक्त कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन एक्स 5617  कीमती 15 लाख रूपये एव 22 नग मवेशी कीमती 11 लाख रूपये ,देशी कट्टा  व 02 नग जिन्दा कारतूस एवं दो नग मोबाईल जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

बेरोजगार नवयुवको के साथ नौकरी एवं लोन के नाम पर लाखों की  धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा कई बेरोजगार नवयुवको को शारदा ओ.सी.एम. बकहो कालरी (जिला शहडोल) में नौकरी दिलाने और बैंक से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी राजेश चौहान निवासी विवेकनगर, थाना चचाई के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

पीड़ित आकाश प्रजापति पिता गंगाराम प्रजापति उम्र करीब 23 साल निवासी मंदाकनी होटल के पास, अनूपपुर द्वारा अपने साथ अन्य पीड़ित जनार्दन प्रसाद नापित निवासी जैतहरी, सूरज नापित निवासी संजय नगर,  थाना चचाई एवं अनिल नापित निवासी तहसील के पास अनूपपुर के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को इसकी जान पहचान राजेश चौहान निवासी विवेकनगर से अनूपपुर में हुई जो विश्वास दिलाया कि उसकी पंजाब नेशनल बैंक,  अनूपपुर में अच्छी जान पहचान है, पंजाब नेशनल बैंक अनूपपुर से दस लाख रूपये का लोन करा दूंगा जिसमें फाईल चार्ज और ऊपरी खर्चा 40000 रूपये लगेगा और दस दिन में लोन पास करा दूंगा। फरियादी आकाश प्रजापति ने राजेश चौहान की बातों पर विश्वास कर 40000 रूपये दें दिए। फिर कई दिन बीत जाने के बाद भी राजेश चौहान द्वारा लोन पास नहीं कराया और रूपये वापस करने के लिए भी टाल मटोल करता रहा। इसी तरह राजेश चौहान ने सूरज नापित निवासी ग्राम सकोला से शारदा माईन्स कालरी अमलाई में नौकरी दिलाने के नाम पर 27000 रूपये नगद लिया,  राजेश चौहान ने जनार्दन प्रसाद नापित निवासी ग्राम बकहो से शारदा माईन्स कालरी अमलाई में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर कुल तीस हजार रूपये ले लिये है। इसी तरह राजेश चौहान ने अनिल नापित निवासी चाई से शारदा माईन्स कालरी अमलाई में नौकरी दिलाने पर 85000 रूपये नगद लिया है जिनकी नौकरी भी नहीं लगी है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 58/26 धारा 331(4) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक खेमराज मार्को, आरक्षक अब्दल कलीम की टीम के द्वारा आरोपी राजेश चौहान पिता रंजीत चौहान उम्र 28 साल निवासी विवेक नगर, थाना चचाई अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर विवेचना की जा रही है।

महिला की हत्या का कातिल निकला पति, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर 

जिले के राजेन्द्रग्राम में 26 जनवरी को मिले नरकंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस हत्या का कातिल कोई और नहीं, बल्कि मृतका का पति ही निकला। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी रामकुमार उर्फ राजकुमार चंद्रवंशी अपनी पत्नी राजेश नंदिनी उर्फ सुरसा की हत्या कर दूसरी शादी करना चाहता था।

शादी के कई साल बाद भी संतान न होने की वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। जब पति ने दूसरी शादी की बात की, तो पत्नी ने इसका कड़ा विरोध किया। इसी विवाद के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया।

वारदात वाले दिन आरोपी अपनी पत्नी को उसके मायके से घर ला रहा था। रास्ते में बरबसपुर के जोगी नाला के पास फिर से विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के लिए उसने शव को जलाया और नाले के पास गड्ढे में दबा दिया। 26 जनवरी को जब ग्रामीणों ने वहां हड्डियां, जले हुए कपड़े और बाल देखे, तब मामले का खुलासा हुआ।

शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हत्या बताई गई। जांच के दौरान मृतका के मायके वालों ने जबड़े के दांतों और अधजले कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की। परिजन ने पति पर शक जताया, जिसके बाद 29 जनवरी को पुलिस ने राजेन्द्रग्राम से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती बरतने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल फोन, आधार कार्ड और रेलवे टिकट बरामद कर लिया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget