प्रधानमंत्री के भूमि पूजन के बाद भी इन्दवार सिंचाई परियोजना का  कार्य ठण्डे बस्ते में 

*राजनैतिक प्रतिस्पर्धा से खटाई में पडी महती योजना, बजट के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ*


उमरिया

लोक सभा चुनाव के पूर्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उमरिया जिले के इन्दवार मध्यम सिंचाई परियोजना का भोपाल के लाल परेड मैदान  से ही वर्चुअल भूमि पूजन 29 फरवरी 2024 दिन गुरूवार को करते हुए आधार शिला रखी थी, जिसके शिलालेख आज भी जनपद पंचायत मानपुर में आज भी धूल खा रहे हैं।मालुम होवे की लाल परेड मैदान में माननीय प्रधानमंत्री ने सत्तह हजार करोड़ रूपये से अधिक के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न किये गए थे जिसमें चार सिचाई परियोजनायें शामिल थी जिनमें जन जातीय बाहुल्य जिले जबलपुर संभाग के  मंडला, डिण्डौरी  और शहडोल संभाग के अनूपपुर व उमरिया जिले के इन्दवार में  सोन नदी में मध्यम सिंचाई परियोजना शामिल थी,जिसमें लगभग  छह हजार, चार सो करोड़ रूपये की लागत से बननी थी जिसमें इन्दवार सिचाई परियोजना के लिये तीन सौ छप्पन करोड़ अडतीस लाख करोड़ रूपये स्वीकृति दी गई थी इस सिंचाई परियोजना से  दो हजार से अधिक  हेक्टेयर भूमि की सिचाई किया जाने का अनुमान बजट में बताया गया था  । इस सिचाई परियोजना के लिए वर्ष 2024 के बजट में शामिल किया गया था जिसकी अधिकृत सूचना मध्यप्रदेश के  जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट के व्दारा शामिल किये जाने की सूचना सांसद श्रीमती  हिमाद्री सिंह संसदीय क्षेत्र शहडोल  और क्षेत्रीय विधायक मानपुर  सुश्री मीना सिंह को पत्र लिखकर दी गई थी। पत्र मिलते ही  जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गयी और साथ ही भारतीय जनता पार्टी की दोनों जन नेत्रियों  के बीच श्रेय लेने की होढ मच गयी , दोनों के व्दारा अपने प्रयासों को जनता के बीच पहुचाने की भरसक कोशिश की गयी, जिसकी चर्चाये अपने -अपने तरह से चलती रही है इन खबरों से भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों के बीच पहले से चली आ रही प्रतिस्पर्धा यहाँ तक पहुँच गयी की यह महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना दो साल बीत जाने के बाद भी उसी हाल में पडा हुआ है। अगर इस मामले में राजनैतिक पहल की जाती तो इन दो वर्षों में परियोजना अपने मूल स्वरूप को प्राप्त करती दिखाई देती, जो की जिले के किसानों के लिए मिला वरदान साबित होती, लेकिन सरकार की यह सिंचाई परियोजना प्रधानमंत्री के भूमि पूजन के बाद भी क्षेत्रीय  राजनैतिक प्रतिस्पर्धा  की बलि चढ़ गयी।

मोटर पंप चोरी के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गया सामान बरामद


अनूपपुर

चौकी प्रभारी वेंकटनगर प्रवीण साहू व पुलिस टीम द्वारा मोटर पंप चोरी के मामले में सफल कार्यवाही की गई। फरियादी सुखसेन विश्वकर्मा, पिता सुखलाल विश्वकर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम पोड़ी, थाना जैतहरी, चौकी वेंकटनगर में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह राजमिस्त्री का कार्य करता है। उसके घर के बाड़ी में स्थित कुंआ में टोरमैन कंपनी का मोटर पंप, पाइप एवं रस्सी सहित लगा हुआ था।

दिनांक 19/01/2026 की सुबह उसकी माता कलावती जब बाड़ी गईं, तो देखा कि कुंआ में लगा मोटर पंप पाइप सहित काटकर चोरी कर लिया गया है। आसपास पता-तलाश करने पर भी मोटर का कोई पता नहीं चला। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹8,000/- है।

फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/2026, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही सूबेलाल सिंह गोंड़, पिता स्व. तन्गू सिंह गोंड़, उम्र 50 वर्ष, बुद्ध सिंह गोंड़, पिता स्व. धनराज सिंह गोंड़, उम्र 29 वर्ष, कंसलाल गोंड़, पिता स्व. कत्तुलाल गोंड़, उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी ग्राम पोड़ी बरटोला, थाना जैतहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सुखसेन विश्वकर्मा के घर के बाड़ी में बने कुंआ से मोटर पंप, पाइप एवं रस्सी चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किया गया सामान सूबेलाल सिंह के घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर मोटर पंप, पाइप, रस्सी एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त की गई। तत्पश्चात आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

नाबालिग चाचा ने 6 साल की मासूम भतीजी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


शहडोल

जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग सगे चाचा ने अपनी ही 6 साल की मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला, जो घरों में साफ-सफाई (होम मेड) का काम करती है, रोज की तरह अपने काम पर गई हुई थी। घर पर उसकी 6 वर्षीय मासूम बेटी अकेली थी। इसी सूनेपन का फायदा उठाते हुए बच्ची के नाबालिग सगे चाचा की नीयत डोल गई, उसने रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखकर मासूम के साथ दरिंदगी की। जब पीड़िता की मां काम खत्म कर घर वापस लौटी तो अपनी बेटी की हालत देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

बच्ची की शारीरिक स्थिति और आपबीती सुनकर मां सन्न रह गई, उसने बिना देर किए साहस दिखाया और सीधे कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। ​मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। आरोपी चाचा के खिलाफ संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी नाबालिग है, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक औपचारिकताओं के साथ किशोर न्यायालय में पेश किया है।

वहीं इस मामले में शहडोल एएसपी अभिषेक दिवान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में 6 साल की बेटी के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget