मोटर पंप चोरी के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गया सामान बरामद
अनूपपुर
चौकी प्रभारी वेंकटनगर प्रवीण साहू व पुलिस टीम द्वारा मोटर पंप चोरी के मामले में सफल कार्यवाही की गई। फरियादी सुखसेन विश्वकर्मा, पिता सुखलाल विश्वकर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम पोड़ी, थाना जैतहरी, चौकी वेंकटनगर में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह राजमिस्त्री का कार्य करता है। उसके घर के बाड़ी में स्थित कुंआ में टोरमैन कंपनी का मोटर पंप, पाइप एवं रस्सी सहित लगा हुआ था।
दिनांक 19/01/2026 की सुबह उसकी माता कलावती जब बाड़ी गईं, तो देखा कि कुंआ में लगा मोटर पंप पाइप सहित काटकर चोरी कर लिया गया है। आसपास पता-तलाश करने पर भी मोटर का कोई पता नहीं चला। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹8,000/- है।
फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/2026, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही सूबेलाल सिंह गोंड़, पिता स्व. तन्गू सिंह गोंड़, उम्र 50 वर्ष, बुद्ध सिंह गोंड़, पिता स्व. धनराज सिंह गोंड़, उम्र 29 वर्ष, कंसलाल गोंड़, पिता स्व. कत्तुलाल गोंड़, उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी ग्राम पोड़ी बरटोला, थाना जैतहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सुखसेन विश्वकर्मा के घर के बाड़ी में बने कुंआ से मोटर पंप, पाइप एवं रस्सी चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किया गया सामान सूबेलाल सिंह के घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर मोटर पंप, पाइप, रस्सी एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त की गई। तत्पश्चात आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
