खाने के चक्कर मे दो माह से भालू की आवाजाही बढ़ी, दहशत में लोग, वन विभाग एलर्ट
खाने के चक्कर मे दो माह से भालू की आवाजाही बढ़ी, दहशत में लोग, वन विभाग एलर्ट
शहडोल
जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी बाजार में पिछले दो महीने से भालू की लगातार आवाजाही बनी हुई है। बाजार क्षेत्र में बार-बार भालू के देखे जाने से ग्रामीणों और व्यापारियों में डर का माहौल है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और रात के समय विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। वन विभाग की टीम बाजार क्षेत्र में तैनात रहकर गश्त कर रही है।
जानकारी के अनुसार रसमोहनी बाजार में रविवार-सोमवार की रात पवन किराना स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बार फिर भालू कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले दो माह में इसी दुकान के आसपास भालू तीसरी बार नजर आया है। इस दौरान दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को भालू ने नुकसान भी पहुंचाया था। इससे पहले भी भालू की गतिविधियों के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वह सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से दो बार कुरकुरे खाते हुए दिखाई दिया था।
भालू के बार-बार बाजार क्षेत्र में आने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए वन विभाग भालू को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने की कार्रवाई करे। लोगों का यह भी कहना है कि बाजार क्षेत्र में खाद्य सामग्री और कचरे के कारण भालू बार-बार आकर्षित होकर आ रहा है।
इस संबंध में जैतपुर वन परिक्षेत्र के वन अधिकारी बृजलाल प्रजापति ने बताया कि रसमोहनी बाजार में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीती रात भी भालू को टॉर्च की रोशनी और सायरन की मदद से सुरक्षित रूप से बाजार क्षेत्र से भगाया गया। मौके पर वन विभाग की एक टीम स्थायी रूप से तैनात है और भालू की गतिविधियों पर नजर रख रही है।


