दो युवकों में जमकर हुई मारपीट, कलेक्ट्रेट के सामने आशिक़ मिज़ाज युवकों का कारनामा

दो युवकों में जमकर हुई मारपीट, कलेक्ट्रेट के सामने आशिक़ मिज़ाज युवकों का कारनामा


शहडोल

जिला संयुक्त कार्यालय  के ठीक सामने स्थित व्यस्त जय स्तंभ चौक सोमवार दोपहर अचानक अखाड़ा बन गया, जब कुछ आशिक़ मिज़ाज युवकों के बीच किसी इश्क़ बाज़ी को लेकर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला दे दनादन मारपीट में बदल गया। चौक पर मौजूद लोग यह समझ ही नहीं पाए कि अचानक किस बात पर माहौल गरमा गया और युवक किसके नाम पर एक-दूसरे पर हमला बोल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक इतने उग्र हो गए कि जोश में अपने कपड़े तक उतारकर आपस में भिड़ गए। मारपीट का सिलसिला कई मिनट तक चलता रहा। तेज बहसबाजी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की से माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों में से कई ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ लोग खड़े होकर इस नजारे का तमाशा देखते रहे।

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जय स्तंभ चौक जैसे अति-व्यस्त चौराहे पर न तो यातायात पुलिस मौजूद थी और न ही कोतवाली या सोहागपुर थाने का कोई पुलिसकर्मी। भीड़ बढ़ती रही, युवक लड़ते रहे और चौक पर खड़े राहगीर इस पूरे ड्रामे का मज़ा लेते रहे। ट्रैफिक भी कई मिनट तक बाधित रहा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झगड़ा किसी लड़की को लेकर हुए विवाद से शुरू हुआ। दावा किया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही युवती से बातचीत और नज़दीकी को लेकर कई दिनों से उलझे हुए थे। सोमवार दोपहर आमना-सामना होते ही पुराना विवाद भड़क गया और मामला सरेआम मारपीट तक पहुंच गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget