भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पचड़ी पानी में लगाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


अनूपपुर

भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा अनूपपुर के अध्यक्ष एवं  कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा अनूपपुर द्वारा 12 जनवरी 2026 तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को ग्राम पड़री-पानी, हल्थ ब्लॉक अनूपपुर में एक निःशुल्क बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखानपुर के सचिव डॉ कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर में सिकल सेल एनीमिया, ब्लड प्रेशर एवं शुगर (एनसीडी), टीबी एवं मलेरिया, मौसमी बीमारियों, दंत रोगों तथा कुपोषित बच्चों की जांच एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था रहेगी। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा अनूपपुर के सभापति डॉ आरपी सोनी द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। यह आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संपन्न किया जाएगा।

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट के सेमीफाइनल में नागपुर की टीम बनी विजेता


शहडोल

जिले के नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में आयोजन किया जा रहा है।

प्रथम सेमीफाइनल टीम एसईसीआर हेडक्वार्टर नागपुर के विरुद्ध न्यू स्पॉटिंग सॉकर क्लब कोरिया छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया, जिसमे  एसईसीआर हेडक्वार्टर नागपुर की टीम प्रथम सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ की टीम को 0/3 से हराकर विजेता रही। इस सेमीफाइनल की खेल में  उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने धनपुरी में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय युवाओं को खेल कौशल एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलती है, साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने एवं निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया जैसे अभियान संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

उपमुख्यमंत्री के स्टेडियम पहुँचने पर रवींद्र कौर छाबड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 का फाइनल मैच रविवार 11 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। प्रायोजक मंडल में पूजा बुनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी व संजय डोडवानी सुंदर एजेंसी बुढ़ार रहे।

मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन, जय सिंह मरावी विधायक जैतपुर, अमिता चपरा भाजपा जिलाध्यक्ष शहडोल, भूपेंद्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष , भाजपा शहडोल  अमित मिश्रा जिला महामंत्री भाजपा शहडोल, अजय शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा धनपुरी, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा डीएफए अध्यक्ष शहडोल, रवींद्र कौर छाबड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी, हनुमान प्रसाद खंडेलवाल उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी राजेश पांडे एवं समस्त सभापति गण, पार्षदगण जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

10 रुपए के कूपन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - एनरायड मोबाइल, 32 इन्च एल0ई0डी0 टी0व्ही0, मिक्सर जूस ग्राइण्डर एवं सात्वना पुरूस्कार - 8 विजेताओं को दिया जाएगा। एवं 100 रुपए के कूपन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर, मोटर साईकल हीरो एच.एफ. डीेलक्स, एवं सात्वना पुरूस्कार - 9 विजेताओं को दिया जाएगा।

उक्त लकी ड्रॉ दिनॉक-11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में खेल समाप्ति के पष्चात् लकी ड्रॉ सभी की उपस्थिति में खोला जावेगा , 3 बार नाम लेने पर अनुपस्थित होने पर अगली पर्ची खोली जावेगी । आप खेल प्रेमियों से आग्रह है कि सुभाष स्टेडियम धनपुरी न0-3 में 12 बजे दिन फुटबाल खेल प्रारंभ से सायं खेल समाप्ति तक उपस्थित होकर कूपन राषि जमा कर कूपन प्राप्त कर सकेगें।

2 तेंदुओं की मौत, हाथियों का आतंक, मुआवजे पर लेटलतीफी, लापरवाही पड़ी भारी, हटाए गए डीएफओ 


अनूपपुर 

जिले में वन्यजीव प्रबंधन को लेकर उठ रहे लगातार सवालों के बीच बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सामने आई है। जिले में पदस्थ डीएफओ विपिन कुमार पटेल का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें अनूपपुर वन मंडल से हटाकर जबलपुर वन मंडल अधिकार कार्य योजना इकाई में पदस्थ किया गया है। यह आदेश देर रात जारी हुआ, जिससे जिले की वन विभाग में में हलचल मच गई।

पिछले एक माह के भीतर अनूपपुर जिले में लगातार दो तेंदुओं की मौत  ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि विभाग के पास जिले में मौजूद तेंदुओं की सटीक संख्या तक उपलब्ध नहीं थी। इस बड़ी चूक को लेकर स्थानीय स्तर से लेकर प्रशासनिक हलकों तक आलोचना तेज हो गई थी।

वन्यजीव संरक्षण के नाम पर की जा रही व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठे। न तो तेंदुओं की मूवमेंट पर प्रभावी निगरानी थी और न ही संवेदनशील इलाकों में किसी तरह की पुख्ता रणनीति। चीतों की सुरक्षा के अभाव में एक के बाद एक मौत ने वन विभाग को कटघरे में ला खड़ा किया।

तेंदुओं के साथ-साथ जिले में लगातार हाथियों का विचरण भी वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना रहा। जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में हाथियों की आवाजाही से फसल नुकसान और जान-माल का खतरा बढ़ा, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिलाहै, लेकिन ठोस समाधान नजर नहीं आया। ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा उन्हें पिछले लगभग एक साल से नहीं मिला है। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन मुआवजा प्रक्रिया बेहद सुस्त रही। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति असंतोष और अविश्वास और बढ़ गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget