अभद्र बयान के विरोध में विप्र समाज का उफान, विरोध सभा व पुतला दहन, प्रशासन को सौपा ज्ञापन


*कार्यवाही की मांग*

अनूपपुर

अजाक्स कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को अनूपपुर में व्यापक जनाक्रोश देखने को मिला। जिला विप्र समाज, अखिल भारतीय एकीकृत ब्राह्मण परिषद, अखंड ब्राह्मण समाज एवं आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा चौक हॉस्पिटल के समीप विशाल विरोध सभा एवं पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलेभर से सैकड़ों विप्रजन, मातृशक्ति एवं युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।

विरोध कार्यक्रम की सबसे प्रमुख विशेषता रही समाज की मातृशक्ति की सशक्त उपस्थिति। महिलाओं ने संतोष वर्मा का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया तथा प्रतीकात्मक रूप से चूड़ियाँ भेंट कर यह संदेश दिया कि किसी भी समाज की महिलाओं की गरिमा पर प्रहार किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। “जय जय परशुराम” और “ब्राह्मण समाज एक हो” के नारे से पूरा क्षेत्र गूँज उठा।


इंदिरा चौक पर बनाए गए विशाल पंडाल में जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, बर्थरई, बरगवां, देवहरा,कोतमा, मेड़ियारास,वैक्टनगर, सहित दूरस्थ अंचलों से श्रद्धालु और समाजजन पहुंचे। विरोध पूरी तरह अनुशासित रहा। विरोध की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी स्वयं सभा स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन प्राप्त किया। ज्ञापन में संतोष वर्मा पर तत्काल FIR दर्ज करने एवं कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग प्रमुख रही।सभा में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पदाधिकारी के अलावा मातृशक्ति की रही उपस्थिति रहे।

वक्ताओं ने कहा कि यह मामला किसी एक संगठन का नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक मर्यादा, सम्मान और अस्तित्व से जुड़ा गंभीर प्रश्न है।वक्ताओं ने चेताया कि यदि संतोष वर्मा पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलेभर में चरणबद्ध और व्यापक आंदोलन खड़ा किया जाएगा।जनभावनाओं की गंभीरता और भीड़ की व्यापकता को देखते हुए नायब तहसीलदार मंगलदास चक्रवर्ती अपनी टीम के साथ पंडाल में पहुंचे और आयोजकों से ज्ञापन प्राप्त किया। संतोष वर्मा पर तत्काल एफआईआर,कठोर दंडात्मक कार्रवाई, समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयानों पर कानूनी नियंत्रण प्रमुख रूप से रहा।


भिखारी की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, 8 हजार जुर्माना


अनूपपुर

लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि अभियुक्त भोला पाव पिता रामदयाल पाव उम्र 30 वर्ष निवासी सड्डी बडका टोला, कोतमा, थाना कोतमा जिला अनूपपुर एंव राजेश सेानवाली उर्फ राजू पिता स्व. रामनारायण सोनवाली, उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं0-3 पुरानी बस्ती, तेन्दूपारा पैण्ड्रा थाना पैन्ड्रा, जिला जी0पी0एम0 छत्तीसगढ़, हाल निवासी थाना कोतवाली अनूपपुर के द्वारा 07 दिसंबर 2021 को समय लगभग 7 बजे से 8 बजे के मध्य देवी मढ़िया के पीछे फैयाद मोहम्मद के घर के पीछे कच्ची रास्ता के पासअभियुक्त ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्या करने के अपराध से बचने के लिए साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया गया। शुभम सिंह ने सूचना दी कि देवी मढिया के पीछे फैयाज अहमद के मकान की पीछे कच्ची रास्ता मे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी है, मृतक पुरुष शनी बाबा 45 वर्ष था, सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराध क्र0-575/2021 धारा 302,201 भ0दं0स0 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अभियुक्त राजेश से चाकू एंव अभियुक्त भोला पाव से लाठी की जप्ती की गयी।  प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल कें न्यायालय में सुनवाई की गयी जिसमें शासन की ओर से लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने 15 साक्षियों के साक्ष्य कराये और 33 दस्तावेजों को पेश किया गया। वही पर आरेापी के अधिवक्ता ने 5 दस्तावेज प्रस्तुत किये। साक्ष्य एंव विचारण उपरांत शासन की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक  पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस तथा मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए हत्या के आरोपी भोला पाव और राजेश सोनवाली उर्फ राजू को भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 302 मेें दोषी पाते हुए दोषसिद्ध ठहराया गया जिसमें आरोपी को आजीवन कारावास एवं 8 हजार रुपए जुर्माना से दंडित किया गया।                                                  

स्कूल परिसर में धान खरीदी की तैयारी पर मचा बवाल, छात्रों ने नारेबाजी करते हुए गेट पर बैठे 


शहडोल

जिले के जयसिंहनगर के सरकारी स्कूल में धान खरीदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छात्राओं ने विरोध में नारेबाजी करते हुए गेट पर बैठ गए। विरोध को देखते हुए मौके पर एसडीएम पहुंचे तो उनसे तीखी बहस भी हो गई।

शासकीय आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में मंगलवार को स्व-सहायता समूह द्वारा धान खरीदी केंद्र शुरू किए जाने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों छात्र-छात्राएं विरोध में सड़क पर उतर आए। छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए साफ कहा- परिसर में धान खरीदी नहीं चलेगी। छात्रों का कहना है कि धान खरीदी के दौरान परिसर में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और भारी वाहनों की आवाजाही से गंदगी बढ़ेगी, भीड़-भाड़ होगी और दुर्घटना का खतरा रहेगा। प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासन पर छात्रों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। छात्रों ने आरोप लगाया कि SDM स्कूल परिसर में धान खरीदी का दबाव बना रही हैं,

जबकि शिक्षण संस्थान को व्यावसायिक गतिविधियों से मुक्त रखना चाहिए। लगभग 2 घंटे तक हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि छात्राएं अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि- धान खरीदी शुरू होने पर वे आंदोलन करेंगे। एसडीएम ने कहा कि धान उपार्जन की जगह बदल दी गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget