खेत तालाब निर्माण में श्रेष्ठ कार्य करने पर मिला प्रदेश स्तरीय प्रथम पुरस्कार
खेत तालाब निर्माण में श्रेष्ठ कार्य करने पर मिला प्रदेश स्तरीय प्रथम पुरस्कार
*जिला सीईओ, जनपद सीईओ, ईई व सहायक यंत्री सम्मानित*
अनूपपुर
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत खेत तालाब निर्माण में प्रदेश में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले एवं जनपद श्रेणी में अनूपपुर जिले तथा जिले की पुष्पराजगढ़ जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि प्रदेश में चार या कम जनपद वाले जिलों में प्रथम तथा इसी तरह 70 या उससे कम ग्राम पंचायत वाली जनपद श्रेणी में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित होने पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पुरस्कार समारोह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनूपपुर जिला पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वर्तमान अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल तन्मय वशिष्ठ शर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर संभाग के कार्यपालन यंत्री अमर साय तथा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित करने वाली जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय व सहायक यंत्री प्रवेश गौतम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है।
जल गंगा संवर्धन अभियान अवधि में जिलों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के आधार पर जिलों की रैंकिंग नियमित रूप से ऑनलाइन डैशबोर्ड के माध्यम से 30 जून 2025 अभियान समापन के आधार पर पुरस्कारों का चयन किया गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी ग्रामीण विकास की योजनाओं में टीम श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करेगी।



