खेत तालाब निर्माण में श्रेष्ठ कार्य करने पर मिला प्रदेश स्तरीय प्रथम पुरस्कार

*जिला सीईओ, जनपद सीईओ, ईई व सहायक यंत्री सम्मानित*


अनूपपुर

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत खेत तालाब निर्माण में प्रदेश में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले एवं जनपद श्रेणी में अनूपपुर जिले तथा जिले की पुष्पराजगढ़ जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित कर उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि प्रदेश में चार या कम जनपद वाले जिलों में प्रथम तथा इसी तरह 70 या उससे कम ग्राम पंचायत वाली जनपद श्रेणी में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित होने पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने पुरस्कार समारोह में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनूपपुर जिला पंचायत के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा वर्तमान अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल तन्मय वशिष्ठ शर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर संभाग के कार्यपालन यंत्री अमर साय तथा प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित करने वाली जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय व सहायक यंत्री प्रवेश गौतम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया है।  

जल गंगा संवर्धन अभियान अवधि में जिलों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के आधार पर जिलों की रैंकिंग नियमित रूप से ऑनलाइन डैशबोर्ड के माध्यम से 30 जून 2025 अभियान समापन के आधार पर पुरस्कारों का चयन किया गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी ग्रामीण विकास की योजनाओं में टीम श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करेगी।

केंद्रीय प्रभारी हरीश चौधरी ने जाना वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी का हाल, संगठन मज़बूती पर बनी रणनीति


अनूपपुर

मध्यप्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय प्रभारी हरीश चौधरी ने अपने अनूपपुर प्रवास के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश सचिव पंडित प्रेम कुमार त्रिपाठी से उनके नगर स्थित निवास पर भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हरीश चौधरी का यह सौजन्य मुलाक़ात केवल कुशलक्षेम पूछने तक सीमित नहीं रही बल्कि जिले में कांग्रेस संगठन को नए सिरे से और अधिक मज़बूत बनाने को लेकर हुई महत्वपूर्ण राजनीतिक चर्चा इसका मुख्य केंद्र रही।

इस दौरान हरीश चौधरी ने त्रिपाठी


से कांग्रेस की वर्तमान परिस्थितियों, संगठन की स्थानीय वास्तविकताओं तथा आगामी दिनों की रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम गुड्डू चौहान, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा के पूर्व विधायक सुनील सराफ, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राजन राठौड़ तथा वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद रियाज़ अहमद भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय प्रभारी हरीश चौधरी का स्वागत कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी एवं उनकी पुत्र वधू वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद डॉ. प्रवीण आशीष त्रिपाठी ने तिलक लगाकर किया। त्रिपाठी परिवार ने हरीश चौधरी के संघर्षों एवं प्रयासों को सफल परिणति मिलने हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की। चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पंडित त्रिपाठी जी से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए जिले में संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। हरीश चौधरी ने भी त्रिपाठी जी से जिला कांग्रेस कमेटी को समय-समय पर दिशा-निर्देश प्रदान करते रहने का अनुरोध किया।

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 62 लीटर अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

थाना कोतवाली,अनूपपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासी 21 वर्षीय नवयुवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पुष्पेन्द्र पटेल निवासी वार्ड न. 10, उत्कृष्ट विद्यालय के सामने,अनूपपुर ने मित्रता की और शादी करने का विश्वास दिलाकर पिछले दो वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा था, जिससे वह गर्भवती होने पर परिजनो द्वारा ईलाज हेतु मेडिकल कालेज, शहडोल पहुंचाया गया, जहां थाना सोहागपुर जिला शहडोल में धारा 69,88 बी.एन.एस. का जीरो पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली अनूपपुर को भेजा।

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा जीरो पर प्राप्त उक्त प्रकरण में अपराध क्रमांक 532/25 धारा 69,88 बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर सोमवार की सुबह टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, आरक्षक प्रकाश तिवारी की टीम के द्वारा पुष्पेन्द्र पटेल पिता जितेन्द्र पटेल उम्र करीब 25 साल निवासी वार्ड न. 10 उत्कृष्ट विद्यालय के सामने अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।

*62 लीटर अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार*

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी एवं अवैध व्यापार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा जाकर कार्यवाही की गई है।

शाम मुखबिर की सूचना पर टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम के द्वारा ग्राम परसवार रोड में रेड कार्यावही की गई जिसमें एक बिना नम्बर की स्कूटी मोपेड से बड़ी मात्रा में बैग एवं बोरी में भरकर ले जा रहे दो व्यक्तियों को रोकने पर पीछे बैठा व्यक्ति मौके पर से भाग गया एवं स्कूटी चालक मय अवैध शराब के पकड़ा गया जो पकड़े गये आरोपी नितिन कुमार बघेल पिता नवलदास बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी महिया मंदिर चचाई रोड वार्ड न. 02 पटौराटोला अनूपपुर से अवैध अंग्रेजी शराब कुल 62.55 लीटर, कुल कीमती 54210 रूपये को एवं बिना नम्बर की आसमानी रंग की Access 125 कंपनी की स्कूटी जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 543/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी नितिन कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से मौके से फरार हुए सह आरोपी एवं उक्त शराब की तस्करी के संबंध में लिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget