रिहायशी इलाके में पहुँचा भालू, भूख के कारण कचरे से खाना ढूंढकर खाया खाना, दहशत का माहौल


अनूपपुर

जंगली जानवरों के प्राकृतिक आवास सिकुड़ते जा रहे हैं। जिस वजह से आए दिन वन्यजीव जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके का रुख कर रहे हैं। यही कारण है कि मानव और उनके बीच द्वन्द बढ़ता जा रहा है। अनूपपुर से इसी से जुड़ा एक मार्मिक वीडियो सामने आया है, जहां भूख से बेहाल एक भालू रहवासी जगह पहुंच गया और कचरे में खाना ढूंढकर अपनी भूख शांत करता दिखा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, ताजा मामला नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 04 का है, जहां देर रात एक बड़ा भालू रिहायशी इलाके में पहुंच गया। खाने की तलाश में भटकता यह भालू घरों के बाहर पड़े कचरे के ढेर तक आ पहुंचा और पैकेट में रखी खाने की सामग्री को खाता रहा। इस दौरान आसपास के लोग दहशत में घरों के भीतर कैद रहे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भालू कुछ देर तक मोहल्ले में घूमता रहा और फिर कचरे के ढेर से खाने का सामान चुन-चुनकर खाता रहा। इस दौरान एक युवक ने साहस दिखाते हुए दूर से ही भालू की गतिविधियों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में लगातार डर का माहौल बना हुआ है। घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। विभागीय टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों को रात में बाहर न निकलने और कचरा खुले में न फेंकने की अपील की है। भालू की यह चौंकाने वाली मौजूदगी और उसका वायरल वीडियो अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

नगरपरिषद अध्यक्ष पति छोटे को नही मिला कमीशन तो गाली गलौज करके थमा दिया फर्जी नोटिस 

*व्यक्तिगत घर के निर्माण में लेता है कमीशन, नगरपरिषद को जेब मे रखकर नियमो का उड़ा रहा मजाक*


अनूपपुर। 

जिले में लगातार भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके बरगवां अमलाई नगर परिषद में इन दिनों गरीबों को सताया जा रहा है, यहां पर अध्यक्ष पति परिवार वाले अपना पुराना बदला निकालने का पूरा प्रयास किया जाता है, एक मामला हाल ही में अभी सामने आया है जहां नगर परिषद के एक कर्मचारी के द्वारा फर्जी नोटिस देकर अच्छे लाल एवं रवि टेंट वाले को परेशान किया गया और उसे अपना घर बनाने से भी रोका गया। बताया जा रहा है कि अच्छे लाल रवि टेंट हाउस लगातार अपने काम में व्यस्त रहते हैं,  इनके द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष पति का बात ना सुनने एवं उसके चुनाव प्रचार में काम न करने की वजह से उनसे खुन्नस निकाल कर उनको यातना दी जा रही है, अच्छे लाल के परिवार जनों ने बताया कि मैं अपने घर का छत ढलवा रहा था और तभी अध्यक्ष पति छोटे आया और गाली देकर कहा कि तुम यहां पर छत नहीं बनाओगे अपनी दादागिरी दिखाते हुए बाकायदा नगर परिषद के आउटसोर्स कर्मचारी से नोटिस देकर काम रोकने को कहा गया, वहीं नोटिस में किसी प्रकार का ना कोई क्रमांक का उल्लेख है और ना ही किसी प्रकार का कोई दिनांक अंकित है, इससे साफ जाहिर है कि लगातार नगर परिषद में फर्जी नोटिस बांट कर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार इनके कारनामों को देख रही है और चुप्पी साधे हुए हैं, साथ में सीएमओ किसी भी प्रकार से अध्यक्ष पति को रोकते नहीं हैं, लगातार इनके द्वारा हरी झंडी दी जाती है, जबकि विधि संगत कार्यवाही हो तो अच्छा लगता है, लेकिन यहां पर विधि संगत कोई कार्रवाई नहीं होता है, फर्जी नोटिस देकर लोगों को परेशान किया जाता है। रवि ने बताया कि मुझे लगातार परेशान किया जाता है और मेरे परिवार जनों को बोला जाता है कि अगर काम नहीं रोकोगे तो अच्छा नहीं होगा, गाली देते हुए जबरन दबाव बनाया जाता है, अब जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती है, क्या अध्यक्ष पति का रवैया इसी तरह से रहेगा क्या पूरी तरह से उनकी हुकुमत चलेगी, जबकि इन पर कोई कार्रवाई नही हुई है, जबकि अतिक्रमण की अगर कार्यवाही देखी जाए तो सबसे ज्यादा अतिक्रमण अध्यक्ष परिवार के लोगों ने की है, जिसकी कार्यवाही आज भी लंबित है। मामला बरगवां अमलाई नगर परिषद के पेट्रोल पंप और राइस मिल से जुड़ा हुआ है जो की रेलवे भारत सरकार की जमीन पर इनके द्वारा अतिक्रमण करते हुए निर्माण किया गया है, साथ ही इनके द्वारा भारत के प्रतिष्ठित कंपनी बिरला की जमीन पर अपना खुद का आशियाना बनाया हुआ है क्या इन सब मामलों पर कार्यवाही होगी या इसी तरह से गरीबों को सताया जाएगा और अध्यक्ष पति के हौसले बढ़ते रहेंगे।

हिंदी राष्ट्रभाषा प्रचारक संघ के अग्रदूत संगम त्रिपाठी के सम्मान में वही काव्य धारा 


बिलासपुर 

संकेत साहित्य समिति बिलासपुर इकाई द्वारा समिति के महासचिव नरेंद्र कुमार शुक्ल ' अविचल' के निज निवास गीतांजलि सिटी फेज ll में जबलपुर से पधारे कवि संगम त्रिपाठी के सम्मान में सरस काव्य संध्या का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृतलाल पाठक मुख्य अतिथि राजेंद्र मौर्य विशिष्ट अतिथि कवि संगम त्रिपाठी एवं कार्यक्रम का सफल संचालन शिशिर मौर्य के द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत संकेत साहित्य समिति के अध्यक्ष राकेश खरे ' राकेश' द्वारा किया गया श्री त्रिपाठी का सम्मान साल श्रीफल से किया गया नरेंद्र कुमार शुक्ल अविचल, राकेश खरे" राकेश" अशोक कुमार शर्मा, केवल कृष्ण पाठक, अमृतलाल पाठक, कवि संगम त्रिपाठी, राजेंद्र मौर्य ने अपनी -अपनी कविताओं का पाठ किया मुख्य अतिथि राजेंद्र मौर्य द्वारा लिखित काव्य संग्रह रामायण के राम एवं चावुक पुस्तक कवि संगम त्रिपाठी जी को भेंट किया काव्य धारा ठंड की ठिठुरन में देर रात तक चली नरेन्द्र कुमार शुक्ल ' अविचल'द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित कर कार्यक्रम का समापन किया गया

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget