नगरपरिषद अध्यक्ष पति छोटे को नही मिला कमीशन तो गाली गलौज करके थमा दिया फर्जी नोटिस

नगरपरिषद अध्यक्ष पति छोटे को नही मिला कमीशन तो गाली गलौज करके थमा दिया फर्जी नोटिस 

*व्यक्तिगत घर के निर्माण में लेता है कमीशन, नगरपरिषद को जेब मे रखकर नियमो का उड़ा रहा मजाक*


अनूपपुर। 

जिले में लगातार भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके बरगवां अमलाई नगर परिषद में इन दिनों गरीबों को सताया जा रहा है, यहां पर अध्यक्ष पति परिवार वाले अपना पुराना बदला निकालने का पूरा प्रयास किया जाता है, एक मामला हाल ही में अभी सामने आया है जहां नगर परिषद के एक कर्मचारी के द्वारा फर्जी नोटिस देकर अच्छे लाल एवं रवि टेंट वाले को परेशान किया गया और उसे अपना घर बनाने से भी रोका गया। बताया जा रहा है कि अच्छे लाल रवि टेंट हाउस लगातार अपने काम में व्यस्त रहते हैं,  इनके द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष पति का बात ना सुनने एवं उसके चुनाव प्रचार में काम न करने की वजह से उनसे खुन्नस निकाल कर उनको यातना दी जा रही है, अच्छे लाल के परिवार जनों ने बताया कि मैं अपने घर का छत ढलवा रहा था और तभी अध्यक्ष पति छोटे आया और गाली देकर कहा कि तुम यहां पर छत नहीं बनाओगे अपनी दादागिरी दिखाते हुए बाकायदा नगर परिषद के आउटसोर्स कर्मचारी से नोटिस देकर काम रोकने को कहा गया, वहीं नोटिस में किसी प्रकार का ना कोई क्रमांक का उल्लेख है और ना ही किसी प्रकार का कोई दिनांक अंकित है, इससे साफ जाहिर है कि लगातार नगर परिषद में फर्जी नोटिस बांट कर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार इनके कारनामों को देख रही है और चुप्पी साधे हुए हैं, साथ में सीएमओ किसी भी प्रकार से अध्यक्ष पति को रोकते नहीं हैं, लगातार इनके द्वारा हरी झंडी दी जाती है, जबकि विधि संगत कार्यवाही हो तो अच्छा लगता है, लेकिन यहां पर विधि संगत कोई कार्रवाई नहीं होता है, फर्जी नोटिस देकर लोगों को परेशान किया जाता है। रवि ने बताया कि मुझे लगातार परेशान किया जाता है और मेरे परिवार जनों को बोला जाता है कि अगर काम नहीं रोकोगे तो अच्छा नहीं होगा, गाली देते हुए जबरन दबाव बनाया जाता है, अब जिला प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती है, क्या अध्यक्ष पति का रवैया इसी तरह से रहेगा क्या पूरी तरह से उनकी हुकुमत चलेगी, जबकि इन पर कोई कार्रवाई नही हुई है, जबकि अतिक्रमण की अगर कार्यवाही देखी जाए तो सबसे ज्यादा अतिक्रमण अध्यक्ष परिवार के लोगों ने की है, जिसकी कार्यवाही आज भी लंबित है। मामला बरगवां अमलाई नगर परिषद के पेट्रोल पंप और राइस मिल से जुड़ा हुआ है जो की रेलवे भारत सरकार की जमीन पर इनके द्वारा अतिक्रमण करते हुए निर्माण किया गया है, साथ ही इनके द्वारा भारत के प्रतिष्ठित कंपनी बिरला की जमीन पर अपना खुद का आशियाना बनाया हुआ है क्या इन सब मामलों पर कार्यवाही होगी या इसी तरह से गरीबों को सताया जाएगा और अध्यक्ष पति के हौसले बढ़ते रहेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget