भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने कन्या विद्यालय में पोषण व स्वस्थ जीवन पर कार्यशाला का किया आयोजन
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने कन्या विद्यालय में पोषण व स्वस्थ जीवन पर कार्यशाला का किया आयोजन
अनूपपुर
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अनूपपुर की पहल पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कन्या) अनूपपुर में "सही पोषण एवं स्वस्थ जीवन" विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा अनूपपुर के सचिव डॉक्टर देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इंडियन रेड क्रास सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा जो 17 सितम्बर से प्रारम्भ होकर के 02 अक्टूबर तक चलेगा, प्रांत से प्राप्त कार्य योजना के अनुसार आज प्रथम दिन, इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस तरह सेवा पखवाड़ा में प्रत्येक दिन सेवा गतिविधि का संचालन रेड क्रास सोसायटी के द्वारा किया जाना है जो अलग अलग विधाओं पर अलग अलग सेवा कार्य को संचालित करेगी।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता सोसाइटी के सदस्य एवं सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. आर. पी. सोनी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि संतुलित भोजन न केवल शरीर को रोगों से बचाता है बल्कि जीवनशैली को भी स्वस्थ बनाए रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ताजे फल, हरी सब्ज़ियाँ, दालें और पर्याप्त पानी को अपने दैनिक आहार में शामिल करने की सलाह दी।
इस अवसर पर डॉ. शिवेंद्र द्विवेदी ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जंक फूड और अनियमित खानपान से कई बीमारियाँ पनप रही हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे सही समय पर पौष्टिक भोजन करें और सक्रिय जीवनशैली अपनाएँ।
कार्यशाला में विद्यालय की छात्राएँ, शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य अशोक शर्मा, राकेश गौतम, राकेश अग्रवाल, राजा ताम्रकार,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अनिल सिंह के द्वारा किया गया तथा अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. कौशलेन्द्र सिंह ने किया।