ई-ऑफिस प्रणाली में प्रदेश में जिले को मिला प्रथम स्थान


अनूपपुर

ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अनूपपुर जिले ने ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उल्लेखनीय सफलता कलेक्टर हर्षल पंचोली के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संभव हो सकी है।

ई-ऑफिस प्रणाली के तहत शासकीय कार्यों में पारदर्शिता, गति और दक्षता आई है। अनूपपुर जिले में इस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करते हुए फाइलों के इलेक्ट्रॉनिक संधारण, ट्रैकिंग और शीघ्र निपटारे को सुनिश्चित किया गया है। इससे न केवल कागजों की खपत में कमी आई है, बल्कि समय की भी बचत हुई है।

कलेक्टर द्वारा निरंतर समीक्षा और अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई, जिससे जिले में ई-ऑफिस प्रणाली का सुचारू संचालन सुनिश्चित हुआ। इस उपलब्धि से जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली में तकनीकी नवाचार की एक नई मिसाल कायम हुई है। प्रदेश स्तर पर अनूपपुर जिले को मिला यह प्रथम स्थान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुश्री रानी गलकाटे एवं उनकी टीम व जिले के सभी शासकीय कार्यालयों की पूरी टीम के परिश्रम का प्रतिफल है।

 2.7 लाख अन्य स्वामित्व की भूमि का विक्रय अनुबन्ध कर किया धोखाधड़ी आरोपी गिरफ्तार


अमूप

कोतवाली अनूपपुर पुलिस व्दारा ग्राम डिडवापानी में अन्य व्यक्ति के स्वामित्व की भूमि का विक्रय अनुबन्ध कर 2 लाख 7 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी नहरसाय उराव निवासी ग्राम डिडवापानी अनूपपुर को धोखाधड़ी के अपराधिक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्टकर्ता पुष्पा बड़ा पति पतरस बड़ा उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड न. 09, बाबा कालोनी, अनूपपुर द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज कराई गई कि नईहरसाय पिता बलेश्वर उराव उम्र 54 वर्ष निवासी डिड़वापानी, अनूपपुर के द्वारा पटवारी हल्का जमुड़ी की खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर को अपना होना बताकर अलग अलग तिथियों में पैसे की लेन देन की लिखापढी स्टाम्प पर कराया जाकर विक्रय अनुबंध पत्र सम्पादित कराकर 207000 रूपये आवेदिका से प्राप्त कर लिया गया। कुछ दिनों  पहले  रिपोर्ट कर्ता को मालूम चला कि खसरा न.  14/2 की जमीन तो बेचने के लिए अनुबंध करने वाले नईहरसाय के नाम पर  राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, बल्कि  नेहरुलाल निवासी डीडवापानी के नाम पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।  कोतवाली पुलिस व्दारा राजस्व विभाग से हल्का जमुड़ी राजस्व मण्डल अनूपपुर जिला अनूपपुर के खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर भूमि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जो उक्त भूमि नेहरूलाल पिता धूम्मा उराव के नाम पर दर्ज होना पाया गया है।

सम्पूर्ण शिकायत जांच पर पाया गया कि हल्का जमुड़ी राजस्व मण्डल अनूपपुर जिला अनूपपुर के खसरा नम्बर 14/2 रकबा 1.2140 हेक्टयर भूमि जो नेहरूलाल पिता धूम्मा उराव के नाम पर दर्ज है, जिसे नईहरसाय उराव के द्वारा अपनी जमीन होना बताकर अलग अलग तिथियों में आवेदिका से राशि प्राप्त कर लेने देन की लिखापढी स्टाम्प में कराकर विक्रय अनुबंध पत्र सम्पादित कराकर आवेदिका से 2,07000 रूपये की धोखाधड़ी करना पाया गया है, टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी द्वारा आरोपी नईहरसाय पिता बलेश्वर उराब उम्र 54 वर्ष निवासी डिडवापानी अनूपपुर  जो thana कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्र. 373/2025 धारा 420 भा.द.वि. में गिरफ्तार किया गया है।

 सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त, 3500 रूपए का लगा जुर्माना 


शहडोल 

जिला मुख्यालय शहडोल के वार्ड क्रमांक 12 सब्जी मंडी स्थित 15 दुकानों से लगभग 9 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जप्त कर 3500 रूपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही दुकानदारों को समझाईस दी गई कि सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें पॉलीथिन की जगह कपड़े/ज़ूट के थैली का उपयोग करें। कार्यवाही में नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल कुमार महोबिया, स्वच्छता उप पर्यवेक्षक भूपेश कोहरे संतोष लखेरा, आनंद यादव, विनय एवं क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से विश्वनाथ वर्मा अशोक शर्मा बालेंद्र सिंह तुलसीदास कामता प्रसाद, जिला पंचायत से दिनेश मिश्रा ज़िला समन्वयक एसबीएम की भूमिका रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget