सरपंच व उपसरपंच महिला का घर गिराने की कर रहे हैं साजिश, पीड़िता लगाई न्याय की गुहार


अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत सोन मौहरी जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत आने वाला ग्राम सोन मौहरी वार्ड क्रमक 17 में पुलिया का निर्माण कर रहे हैं, सरपंच बुधन बाई मरावी और उपसरपंच नरेंद्र सिंह राठौर चोरी छुपे जेसीबी लगवा कर पुलिया बनवाने के लिए गड्ढा खुदवा दिया जबकि ग्रामवासी का कहना है जिस जगह पुलिया बनवाया जा रहा है वहाँ पर पुलिया की जरूरत ही नहीं है।

मौहरी के वार्ड क्रमांक 17 में जो पुलिया निर्माण हो रहा है उस पुलिया निर्माण से सरिता सिंह पिता श्रवण सिंह ने बताया की अगर यह पुलिया बनेगा तो बरसात में मेरा घर में पानी भरने लगेगा जिससे मेरा घर गिर जाएगा,  मगर सरपंच उपसरपंच जबरदस्ती करके पुलिया के लिए गड्ढा खुदवा दिए, पुलिया निर्माण के लिए रेत व सीमेंट गिरवा दिया गया है, सरपंच व उपसरपंच का कहना है कि यह पुलिया निर्माण नहीं रुकने वाला है चाहे किसी को बता दो कही भी शिकायत कर दो। जैसे ही सरिता सिंह पुलिया बनाने का विरोध किया तो सरपंच बोली कि पुलिया बनाने में मजदूरी कर लो कुछ रुपए मिल जाएगा यह कहकर लालच दिया जा रहा है। तो सरिता सिंह ने मना कर दिया कि मेरा घर गिर जाएगा तो इन पैसों का क्या करूंगी। सरिता सिंह ने सचिव को फोन लगा कर पुलिया न बनाने की गुजारिश की तो आश्वासन मिला कि पुलिया वहाँ नही बनेगा। मगर सरपंच व उपसरपंच वही पर पुलिया बनाने की बार-बार धमकीं दे रहे है। पीडिता शासन प्रशासन से उम्मीद लगाए पुलिया घर के बगल में पुलिया न बनने की मांग कर रही हैं।

नकली समान बेचने वाले पर कार्यवाही, 3 लाख का सामान जप्त


अनूपपुर

बाजार मे नकली समान बेचने की शिकायत पर पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गयी, जिस पर कपिलधारा कालोनी थाना बिजुरी मे आरोपी अजय कुमार श्रीवास पिता संत कुमार श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 09 थाना अमरकंटक का मिला, जिससे कब्जे से 115 नग पतंजली मर्स्टड ऑयल की बोतल, टाटा टी प्रीमियम चाय पत्ती कुल 1330 नग, ग्लूकान डी के 740 नग, आल आउट के 1510 नग कुल कीमती 3,07,950/- रुपये का कब्जे से मिला मौके पर उपस्थित जांच अधिकारी के द्वारा सैंपल की जांच करने पर उपरोक्त समान नकली होना पाया गया। आरोपी से दस्तावेज मागने पर कोई दस्तावेज पेश नही करने पर आरोपी की कृत्य धारा 51, 63 कॉपी राइट अधिनियम 1957 पाये जाने से उपरोक्त सामग्री को विधिवत जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी अजय कुमार श्रीवास के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सब्जी पत्ता गोभी के अंदर निकला सांप, डरा परिवार, दहशत का माहौल


शहडोल 

जिले के जैतपुर के खोडरी गांव में पत्ता गोभी के अंदर सांप मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने इस जानलेवा बताया है। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खोडरी गांव के रहने वाले शमीम खान ने बताया कि बारिश के मौसम में सब्जियों की मारामारी है, उन्होंने कहा कि वह कमता बाजार रविवार शाम पहुंचे थे, जहां से उन्होंने 1 किलो पत्ता गोभी खरीदी और सोमवार की सुबह उनके घर में सब्जी बनने की तैयारी शुरू हो गई। शमीम खान ने बताया कि उनकी पत्नी सोमवार की सुबह रोज की तरह तकरीबन 9:00 बजे सब्जी बनाने के लिए घर में रखी पत्ता गोभी को चाकू से काटा तो उसमें बीच से एक लंबा सा कीड़ा निकला, जिसे देख वह डर गई और पति को आवाज लगाकर बुलाया, पति शमीम ने जब इस कीड़े को पत्ता गोभी के अंदर रेंगते देखा तो वह भी हैरान रह गए।

जिसके बाद पत्ता गोभी को लेकर परिवार बाहर निकाला और आसपास के लोगों को बुलाया गया, तभी बगल में मौजूद एक बुजुर्ग महिला एवं अन्य ने इसे गौर से देखा और बताया कि यह एक सांप है, जिसे गांव की भाषा में अंधरी सांप भी कहा जाता है। घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्ता गोभी के बीच के हिस्से में सांप रेंगते हुआ दिखाई दे रहा है। गांव के लोग पत्ता गोभी खाने में अब डर रहे हैं। शमीम और उनके परिवार का कहना है कि हम अब कभी भी पत्ता गोभी का सेवन नहीं करेंगे, क्योंकि यह जानलेवा भी हो सकता है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget