ट्रेक्टर ट्रालीे चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त


जिले के थाना बिजुरी की पुलिस द्वारा चोरी गये ट्रेक्टर ट्राली को खोज कर 07 लाख का मशरुका जप्त किया गया। 19 जनवरी 2026 को रामखेलावन सिंह पिता सम्मन सिह निवासी मैरटोला कटकोना का थाना बिजुरी मे इस आशय का आवेदन दिया कि दिनांक 12-13 जनवरी 2026 के दरमियानी रात घर के सामने खडे ट्रेक्टर की ट्राली को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसकी पता तलाश आस पडोस की गयी जिसका कोई पता नही चला। घटना विवरण पर थाना बिजुरी मे अपराध क्रमांक 15/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना दौरान बिजुरी पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायत ली गयी तथा सूझ बूझ से आरोपी पवन सिह पाव पिता स्व. ललन सिंह पाव उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 मैरटोला कटकोना थाना बिजुरी तथा राकेश सिंह कंवर उर्फ लाला पिता स्व रामविशाल सिंह कंवर उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 05 अस्पताल के सामने टेंघा चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से चोरी गये मशरुका एवं ट्रेक्टर कीमती 07 लाख रुपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।

पटवारी सहित दो आरोपियों को तेंदुआ की खाल के साथ वन विभाग ने किया गिरफ्तार


शहडोल

वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला सिवनी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पटवारी भी शामिल है। यह कार्रवाई जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत दर्ज वन्यप्राणी शिकार के पुराने प्रकरण से जुड़ी हुई है, जिसमें अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

वन विभाग के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान एक पटवारी का नाम सामने आया था। इसके बाद जब वन विभाग की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह अपने बैग में तेंदुए की खाल रखे हुए मिला। इस पूरे मामले का खुलासा वन विभाग ने मंगलवार देर शाम प्रेस नोट जारी कर किया।

डीएफओ दक्षिण श्रद्धा पंद्रे ने बताया कि 27 अक्टूबर को जैतपुर वन परिक्षेत्र में पेंग्युलिन शिकार के मामले में कार्रवाई करते हुए पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस प्रकरण में शामिल कुछ आरोपी फरार थे, जिनकी तलाश के लिए वन विभाग की टीम को जिला सिवनी भेजा गया था।

टीम ने ग्राम देवघाट (मझगवां), जिला सिवनी में दबिश देकर दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी के दौरान रीझन लाल मरकाम (उम्र 54 वर्ष), निवासी ग्राम खांपा, थाना कोयलारी, जिला सिवनी के पास से एक बैग में तेंदुए की खाल बरामद की गई। आरोपी वर्तमान में हल्का बगलई, जिला सिवनी में पटवारी के पद पर पदस्थ बताया गया है। इसी कार्रवाई में दूसरे आरोपी रमाकांत दुबे (उम्र 35 वर्ष), निवासी संजीवनी नगर, गढ़ जबलपुर को भी गिरफ्तार किया गया।

जब्त की गई तेंदुए की खाल को सुरक्षार्थ वन विभाग परिसर में रखवाया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि तेंदुए का शिकार कहां किया गया और खाल उन्हें कहां से प्राप्त हुई। वन विभाग इस संबंध में गहन पूछताछ कर रहा है।

युवक का खेत मे मिला शव, शरीर पर जलने के निशान, हत्या की आशंका, कुए में उतराता हुआ मिला शव


शहडोल

शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कलहारी गांव में बुधवार सुबह एक युवक की लाश खेत में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक के पैर में जलने के निशान मिलने के बाद परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए जांच की मांग की है।

मृतक की पहचान अजय कुशवाहा पिता छोटे लाल कुशवाहा (उम्र 23 वर्ष) निवासी कलहारी के रूप में हुई है। अजय पेशे से पिकअप वाहन चालक था। पुलिस के अनुसार शव जिस स्थान पर मिला है, वहां से अजय का घर लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी बरामद हुई है, जिससे मामला और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

परिजनों के मुताबिक अजय मंगलवार शाम को बाइक से घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह खेत में शव मिलने की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव के पैर और कपड़ों में जलने के निशान पाए गए हैं, जिससे परिजनों ने हत्या कर शव खेत में फेंके जाने की आशंका जताई है।

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शव पर जलने के निशान मिले हैं, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। ब्यौहारी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

कुए में उतराता हुआ मिला शव


शहडोल

जिले के थाना बुढार चौकी केसवाही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया में दोपहर कुएं मे तैरता हुआ शव मिला है। हत्या की आशंका जताई जा रही है, शव मिलने से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। मृतक 14 जनवरी से लापता था, जिसको परिजनों के द्वारा बहुत खोजबीन करने के बाद चौकी केसवाही में सूचना दी थी। सूचना मिलते ही केसवाही चौकी एवं बुढार थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाइए देते हुए, आरोपियों को जल्द से जल्द पड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget