ट्रेक्टर ट्रालीे चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त
ट्रेक्टर ट्रालीे चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त
जिले के थाना बिजुरी की पुलिस द्वारा चोरी गये ट्रेक्टर ट्राली को खोज कर 07 लाख का मशरुका जप्त किया गया। 19 जनवरी 2026 को रामखेलावन सिंह पिता सम्मन सिह निवासी मैरटोला कटकोना का थाना बिजुरी मे इस आशय का आवेदन दिया कि दिनांक 12-13 जनवरी 2026 के दरमियानी रात घर के सामने खडे ट्रेक्टर की ट्राली को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसकी पता तलाश आस पडोस की गयी जिसका कोई पता नही चला। घटना विवरण पर थाना बिजुरी मे अपराध क्रमांक 15/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना दौरान बिजुरी पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायत ली गयी तथा सूझ बूझ से आरोपी पवन सिह पाव पिता स्व. ललन सिंह पाव उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 मैरटोला कटकोना थाना बिजुरी तथा राकेश सिंह कंवर उर्फ लाला पिता स्व रामविशाल सिंह कंवर उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 05 अस्पताल के सामने टेंघा चौकी केशवाही थाना बुढार जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से चोरी गये मशरुका एवं ट्रेक्टर कीमती 07 लाख रुपये का जप्त किया जाकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।



