खाने के चक्कर मे दो माह से भालू की आवाजाही बढ़ी, दहशत में लोग, वन विभाग एलर्ट


शहडोल

जिले के जैतपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रसमोहनी बाजार में पिछले दो महीने से भालू की लगातार आवाजाही बनी हुई है। बाजार क्षेत्र में बार-बार भालू के देखे जाने से ग्रामीणों और व्यापारियों में डर का माहौल है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है और रात के समय विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है। वन विभाग की टीम बाजार क्षेत्र में तैनात रहकर गश्त कर रही है।

जानकारी के अनुसार रसमोहनी बाजार में रविवार-सोमवार की रात पवन किराना स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक बार फिर भालू कैद हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले दो माह में इसी दुकान के आसपास भालू तीसरी बार नजर आया है। इस दौरान दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को भालू ने नुकसान भी पहुंचाया था। इससे पहले भी भालू की गतिविधियों के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें वह सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से दो बार कुरकुरे खाते हुए दिखाई दिया था।

भालू के बार-बार बाजार क्षेत्र में आने से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए वन विभाग भालू को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ने की कार्रवाई करे। लोगों का यह भी कहना है कि बाजार क्षेत्र में खाद्य सामग्री और कचरे के कारण भालू बार-बार आकर्षित होकर आ रहा है।

इस संबंध में जैतपुर वन परिक्षेत्र के वन अधिकारी बृजलाल प्रजापति ने बताया कि रसमोहनी बाजार में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीती रात भी भालू को टॉर्च की रोशनी और सायरन की मदद से सुरक्षित रूप से बाजार क्षेत्र से भगाया गया। मौके पर वन विभाग की एक टीम स्थायी रूप से तैनात है और भालू की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई, होटल–ढाबों में अवैध शराब पिलाने वालों पर कसा शिकंजा, मामला दर्ज


उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पाली पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की रात पाली के अस्थायी  बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित होटल-ढाबों पर पुलिस ने औचक निरीक्षण किया।चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बीनस होटल, गुरुनानक होटल एवं महंता ढाबा का निरीक्षण किया। इस दौरान बीनस होटल में ग्राहकों को बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाए जाने का मामला सामने आया, जिस पर पुलिस ने मौके पर ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) एवं 36 के तहत संबंधित होटल संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक बीरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक महेश मिश्रा एवं आरक्षक अजीत कुमार सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं गुरुनानक होटल एवं महंता ढाबा में भी पुलिस द्वारा काउंटर, रसोईघर एवं बैठने की व्यवस्था की गहन जांच की गई तथा संचालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

पाली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नगर क्षेत्र में किसी भी होटल या ढाबे में अवैध शराब पिलाने, नियमों के उल्लंघन एवं अनैतिक गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की औचक चेकिंग और सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई से होटल-ढाबा संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की इस  पहल की सराहना की है।

दो युवकों में जमकर हुई मारपीट, कलेक्ट्रेट के सामने आशिक़ मिज़ाज युवकों का कारनामा


शहडोल

जिला संयुक्त कार्यालय  के ठीक सामने स्थित व्यस्त जय स्तंभ चौक सोमवार दोपहर अचानक अखाड़ा बन गया, जब कुछ आशिक़ मिज़ाज युवकों के बीच किसी इश्क़ बाज़ी को लेकर कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला दे दनादन मारपीट में बदल गया। चौक पर मौजूद लोग यह समझ ही नहीं पाए कि अचानक किस बात पर माहौल गरमा गया और युवक किसके नाम पर एक-दूसरे पर हमला बोल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक इतने उग्र हो गए कि जोश में अपने कपड़े तक उतारकर आपस में भिड़ गए। मारपीट का सिलसिला कई मिनट तक चलता रहा। तेज बहसबाजी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की से माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों में से कई ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ लोग खड़े होकर इस नजारे का तमाशा देखते रहे।

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जय स्तंभ चौक जैसे अति-व्यस्त चौराहे पर न तो यातायात पुलिस मौजूद थी और न ही कोतवाली या सोहागपुर थाने का कोई पुलिसकर्मी। भीड़ बढ़ती रही, युवक लड़ते रहे और चौक पर खड़े राहगीर इस पूरे ड्रामे का मज़ा लेते रहे। ट्रैफिक भी कई मिनट तक बाधित रहा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झगड़ा किसी लड़की को लेकर हुए विवाद से शुरू हुआ। दावा किया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही युवती से बातचीत और नज़दीकी को लेकर कई दिनों से उलझे हुए थे। सोमवार दोपहर आमना-सामना होते ही पुराना विवाद भड़क गया और मामला सरेआम मारपीट तक पहुंच गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget