अवैध रेत का परिवहन रोकने गए तहसीलदार पर हुआ हमला, सरकारी वाहन में मारी ठोकर

*थाना में हुई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी*


शहडोल

जिले ब्यौहारी और देवलौंद थाना क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। लगातार रेत माफिया सरकारी मुलाजिमियों पर हमला कर रहे हैं। कुछ साल पहले अवैध खनन रोकने गए पटवारी और एएसआई को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। अब ब्यौहारी तहसीलदार पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया, तहसीलदार के वाहन में ठोकर मार ट्रैक्टर लेकर माफिया फरार हो गए। मामले की शिकायत तहसीलदार ने पुलिस से की है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास जंगल से रेत का अवैध खनन का परिवहन किया जा रहा था। तभी तहसीलदार और उनकी टीम ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। नाराज माफिया ने तहसीलदार पर हमला बोल दिया और सरकारी बोलोरो वाहन में ठोकर मार कर माफिया भागने लगे। जब नायब तहसील शनि द्विवेदी एवं उनकी टीम ने ट्रैक्टर का पीछा किया तो, बीच रास्ते में चलते ट्रैक्टर से चालक ने रेत अनलोड कर दी। जिससे सरकारी वाहन उनका पीछा न कर सकें। इसके बाद बाइक में सवार हो कर ट्रैक्टर मालिक का पुत्र वहां पहुंचा और उसने नायब तहसीलदार से गाली गलौज कर धमकी दी। घटना की शिकायत करते हुए ब्यौहारी नायब तहसील शनि द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि खरपा तिराहे के पास जंगल से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया, जिसमें रेत लोड थी। 

तहसीलदार एवं उनकी टीम ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो, सरकारी वाहन को ठोकर मार ट्रैक्टर लेकर माफिया भाग गए। पीछे करने पर माफिया ने तहसीलदार से मारपीट की कोशिश की और जान से खत्म कर देने की धमकी भी दी है। पुलिस ने नायब तहसील शनि द्विवेदी की शिकायत पर कामता बैस पिता जमुना बैस एवं अमरदीप बैस उर्फ झब्बू पिता कामता बैस दोनो निवासी ग्राम सरवाही खुर्द थाना ब्यौहारी पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

बीते साल में कई घटनाएं हो चुकी हैं। देवलौंद में रेत माफिया ने पटवारी की ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी थी। उसके बाद ब्यौहारी में एएसआई महेंद्र बागरी जब रेत का अवैध खनन रोकने गए तो माफिया ने उनकी भी ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी। अभी बीते माह देवलौंद सथाना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पर रेंजर पर हमला हुआ था। इस संबंध में ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी का कहना है कि दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। हम लगातार छापा मार कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगे हुए हैं। तहसीलदार पर हमले की जानकारी लगते ही ब्यौहारी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है।

शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत, वन विभाग जांच में जुटा


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र जैतहरी के जैतहरी बीट में बुधवार की शाम शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई घटना की जानकारी पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है इस दौरान डॉग एस्कॉर्ट की मदद से कुछ संदेहियो से पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है मृत तेंदुआ के शव को पी,एम,कराने बाद वन अधिकारियों एवं जनपतिनिधियो की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। 

वन परिक्षेत्र जैतहरी के जैतहरी बीट अंतर्गत जैतहरी गोबरी मार्ग पर वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में बुधवार की साम जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य लगाए गए तार के करेन्ट की चपेट में आने से वन्यप्राणी तेंदुआ की मौत की सूचना मिलने पर जब जैतहरी वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की किस दौरान संभाग मुख्यालय शहडोल से बुलाए गए डांग एस्कॉर्ट की मदद से कुछ संदेहियो को पूछताछ के लिए ला कर पूछताछ की जा रही है वहीं तेंदुआ के शव का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डां,राजेश तोमर एवं जैतहरी के पशु चिकित्सक सचिन समैया की टीम द्वारा पी,एम,करने बाद शहडोल सीसीएफ एम,पी,सिंह,डीएफओ अनूपपुर विपिन कुमार पटेल,एसडीओ वन डॉ,लाल सुधाकर सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ,तहसीलदार जैतहरी रमाकांत तिवारी,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,नगर परिषद जैतहरी के पार्षद,लघु वन उपज संघ अनूपपुर जिलाध्यक्ष राकेश सिंह एवं अन्य की उपस्थिति में मृत तेंदुआ का अंतिम संस्कार किया गया।

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट में बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुंबई का सेमीफाइनल में प्रवेश


शहडोल

जिले के नगर पालिका परिषद धनपुरी के तत्वाधान में सुभाष स्टेडियम में आयोजित हो रहे फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में बैंक ऑफ़ बड़ौदा मुंबई में एनएफसी इंदौर को दो गोल मारकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मैच प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमिता चपरा उपस्थिति रही। अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रविंद्र कौर छाबड़ा ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह छाबड़ा उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल शोभाराम पटेल जिला महामंत्री भाजपा अमित मिश्रा भूपेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष अजय शर्मा धनपुरी विनीता जयसवाल पूर्व अध्यक्ष धीरू सिंह परिहार पार्षद शोभाराम पटेल सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे। शुक्रवार 9 जनवरी को पहला सेमीफाइनल मैच एसईसीआर नागपुर एवं न्यू स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब चर्चा छत्तीसगढ़ के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 11 जनवरी को खेला जाएगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget