शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत, वन विभाग जांच में जुटा
अनूपपुर
वन परिक्षेत्र जैतहरी के जैतहरी बीट में बुधवार की शाम शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई घटना की जानकारी पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है इस दौरान डॉग एस्कॉर्ट की मदद से कुछ संदेहियो से पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है मृत तेंदुआ के शव को पी,एम,कराने बाद वन अधिकारियों एवं जनपतिनिधियो की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया।
वन परिक्षेत्र जैतहरी के जैतहरी बीट अंतर्गत जैतहरी गोबरी मार्ग पर वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में बुधवार की साम जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य लगाए गए तार के करेन्ट की चपेट में आने से वन्यप्राणी तेंदुआ की मौत की सूचना मिलने पर जब जैतहरी वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की किस दौरान संभाग मुख्यालय शहडोल से बुलाए गए डांग एस्कॉर्ट की मदद से कुछ संदेहियो को पूछताछ के लिए ला कर पूछताछ की जा रही है वहीं तेंदुआ के शव का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डां,राजेश तोमर एवं जैतहरी के पशु चिकित्सक सचिन समैया की टीम द्वारा पी,एम,करने बाद शहडोल सीसीएफ एम,पी,सिंह,डीएफओ अनूपपुर विपिन कुमार पटेल,एसडीओ वन डॉ,लाल सुधाकर सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ,तहसीलदार जैतहरी रमाकांत तिवारी,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,नगर परिषद जैतहरी के पार्षद,लघु वन उपज संघ अनूपपुर जिलाध्यक्ष राकेश सिंह एवं अन्य की उपस्थिति में मृत तेंदुआ का अंतिम संस्कार किया गया।
