समाचार 01 फ़ोटो 01

शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत, वन विभाग जांच में जुटा

अनूपपुर

वन परिक्षेत्र जैतहरी के जैतहरी बीट में बुधवार की शाम शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई घटना की जानकारी पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है इस दौरान डॉग एस्कॉर्ट की मदद से कुछ संदेहियो से पूछताछ की कार्रवाई की जा रही है मृत तेंदुआ के शव को पी,एम,कराने बाद वन अधिकारियों एवं जनपतिनिधियो की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। 

वन परिक्षेत्र जैतहरी के जैतहरी बीट अंतर्गत जैतहरी गोबरी मार्ग पर वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में बुधवार की साम जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य लगाए गए तार के करेन्ट की चपेट में आने से वन्यप्राणी तेंदुआ की मौत की सूचना मिलने पर जब जैतहरी वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की किस दौरान संभाग मुख्यालय शहडोल से बुलाए गए डांग एस्कॉर्ट की मदद से कुछ संदेहियो को पूछताछ के लिए ला कर पूछताछ की जा रही है वहीं तेंदुआ के शव का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डां,राजेश तोमर एवं जैतहरी के पशु चिकित्सक सचिन समैया की टीम द्वारा पी,एम,करने बाद शहडोल सीसीएफ एम,पी,सिंह,डीएफओ अनूपपुर विपिन कुमार पटेल,एसडीओ वन डॉ,लाल सुधाकर सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा 

,तहसीलदार जैतहरी रमाकांत तिवारी,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल,नगर परिषद जैतहरी के पार्षद,लघु वन उपज संघ अनूपपुर जिलाध्यक्ष राकेश सिंह एवं अन्य की उपस्थिति में मृत तेंदुआ का अंतिम संस्कार किया गया।

समाचार 02 फ़ोटो 02

111 नर्मदा भक्तों संग संत गोपाल चैतन्य की पावन नर्मदा परिक्रमा, सनातन चेतना, राष्ट्रहित का अलख जगाती पदयात्रा

*महाशिवरात्रि को ओंकारेश्वर-छनेरा में होगा दिव्य समापन*

अनूपपुर

साक्षात करुणा, तप और त्याग की जीवंत प्रतिमूर्ति, पतित पावनी जगत जननी मां नर्मदा जी के अनन्य उपासक परम तपस्वी संत गोपाल चैतन्य महाराज 25 अक्टूबर 2025 को मध्य प्रदेश के सिद्ध तीर्थ ओंकारेश्वर से 111 नर्मदा भक्तों के साथ मां नर्मदा की पावन पैदल परिक्रमा पर निकले हैं। यह दिव्य यात्रा 15 फरवरी 2026, महाशिवरात्रि के महासंयोग पर ओंकारेश्वर–छनेरा में विधिवत पूर्ण होगी।

भक्ति, वैराग्य और साधना से ओत-प्रोत यह नर्मदा परिक्रमा केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का चलायमान यज्ञ है। परिक्रमा के दौरान 111 श्रद्धालु अखंड हरि नाम संकीर्तन करते हुए, मां नर्मदा के तट-तट पर उनके पावन चरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर रहे हैं। इस दिव्य यात्रा में महिलाएं, पुरुष, युवा एवं बालिकाएं समान भाव से सहभागी हैं, जो भीषण शीत लहर के बीच भी भक्ति रस में सराबोर होकर ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते आगे बढ़ रहे हैं।

आज यह पावन यात्रा नर्मदा उद्गम की पवित्र धरती अमरकंटक पहुंची। यहां यात्रा दल का पड़ाव मृत्युंजय आश्रम में रहा। संध्या काल में रामघाट नर्मदा तट पर मां नर्मदा का विधिविधान से पूजन-अर्चन, दीप आरती एवं भावपूर्ण वंदन संपन्न हुआ। तत्पश्चात आश्रम के विशाल सभा-हाल में नर्मदा महिमा कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर होकर मां नर्मदा की महिमा का श्रवण करते रहे।

इस अवसर पर संत गोपाल चैतन्य महाराज ने परिक्रमा के आध्यात्मिक संकल्पों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह यात्रा मां नर्मदा के पावन जल की शुद्धता एवं अक्षुण्यता, धर्म की पुनः प्रतिष्ठा, सनातन संस्कृति के संरक्षण, राष्ट्रहित एवं देशप्रेम की भावना, युवाओं को सदाचार और साधना के मार्ग पर प्रेरित करने, धर्मांतरण जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध जन-जागरण, तथा नर्मदा तटों पर वृक्षारोपण जैसे पुण्य उद्देश्यों के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक जन-जन के हृदय में भगवत नाम का दीप प्रज्वलित नहीं होगा, तब तक धर्म की रक्षा संभव नहीं।

महाशिवरात्रि के पावन दिवस 15 फरवरी 2026 को नर्मदा परिक्रमा का दिव्य समापन ओंकारेश्वर एवं छनेरा धाम आश्रम में विशेष वैदिक अनुष्ठानों के साथ होगा। इस अवसर पर माई की बगिया से जल परिवर्तन, उत्तर-दक्षिण जल पूजन, अभिषेक एवं विशेष साधनात्मक क्रियाएं संपन्न की जाएंगी। इसके पश्चात मां नर्मदा की कृपा से आगे की यात्रा पुनः आरंभ होगी।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अवैध रेत का परिवहन रोकने गए तहसीलदार पर हुआ हमला, सरकारी वाहन में मारी ठोकर

*थाना में हुई शिकायत, पुलिस जांच में जुटी*

शहडोल

जिले ब्यौहारी और देवलौंद थाना क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। लगातार रेत माफिया सरकारी मुलाजिमियों पर हमला कर रहे हैं। कुछ साल पहले अवैध खनन रोकने गए पटवारी और एएसआई को खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। अब ब्यौहारी तहसीलदार पर खनन माफिया ने हमला बोल दिया, तहसीलदार के वाहन में ठोकर मार ट्रैक्टर लेकर माफिया फरार हो गए। मामले की शिकायत तहसीलदार ने पुलिस से की है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास जंगल से रेत का अवैध खनन का परिवहन किया जा रहा था। तभी तहसीलदार और उनकी टीम ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। नाराज माफिया ने तहसीलदार पर हमला बोल दिया और सरकारी बोलोरो वाहन में ठोकर मार कर माफिया भागने लगे। जब नायब तहसील शनि द्विवेदी एवं उनकी टीम ने ट्रैक्टर का पीछा किया तो, बीच रास्ते में चलते ट्रैक्टर से चालक ने रेत अनलोड कर दी। जिससे सरकारी वाहन उनका पीछा न कर सकें। इसके बाद बाइक में सवार हो कर ट्रैक्टर मालिक का पुत्र वहां पहुंचा और उसने नायब तहसीलदार से गाली गलौज कर धमकी दी। घटना की शिकायत करते हुए ब्यौहारी नायब तहसील शनि द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि खरपा तिराहे के पास जंगल से एक ट्रैक्टर आता दिखाई दिया, जिसमें रेत लोड थी। 

तहसीलदार एवं उनकी टीम ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो, सरकारी वाहन को ठोकर मार ट्रैक्टर लेकर माफिया भाग गए। पीछे करने पर माफिया ने तहसीलदार से मारपीट की कोशिश की और जान से खत्म कर देने की धमकी भी दी है। पुलिस ने नायब तहसील शनि द्विवेदी की शिकायत पर कामता बैस पिता जमुना बैस एवं अमरदीप बैस उर्फ झब्बू पिता कामता बैस दोनो निवासी ग्राम सरवाही खुर्द थाना ब्यौहारी पर कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

बीते साल में कई घटनाएं हो चुकी हैं। देवलौंद में रेत माफिया ने पटवारी की ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी थी। उसके बाद ब्यौहारी में एएसआई महेंद्र बागरी जब रेत का अवैध खनन रोकने गए तो माफिया ने उनकी भी ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी। अभी बीते माह देवलौंद सथाना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पर रेंजर पर हमला हुआ था। इस संबंध में ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी का कहना है कि दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। हम लगातार छापा मार कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगे हुए हैं। तहसीलदार पर हमले की जानकारी लगते ही ब्यौहारी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026, बैंगलोर ने राजस्थान को किया पराजित 

शहडोल

नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में प्रथम पाली में एम.ई. जी. बैंगलोर ने राजस्थान पुलिस को 2-0 से पराजित किया एवं  द्वितीय पाली में महू इन्दौर विरूद्ध एस.ई. रेल्वे हेडक्वार्टर नागपुर का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 में सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में प्रथम पाली में एम.ई. जी. बैंगलोर ने राजस्थान पुलिस को 2-0 से पराजित किया एवं द्वितीय पाली में महू इन्दौर विरूद्ध एस.ई. रेल्वे हेडक्वार्टर नागपुर का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ ।

आज के खेल में प्रथम पाली के अतिथि इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा, प्रेसिडेन्ट डी0एफ0ए0 शहडोल, डॉ0 साहिद कादरी, सेन्ट्रल हास्पिटल धनपुरी, एवं द्वितीय पाली घनष्याम जायसवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका शहडोल, रविन्द्र तिवारी-शहडोल एवं सम्माननीय सभापति एवं पार्षदगण के आतिथ्य में खेला गया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्दर कौर छाबड़ा, न0पा0परि0 धनपुरी एवं विषिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष एवं समस्त सभापति एवं पार्षदगणों की उपस्थित में तथा सुश्री पूजा बुनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी न0पा0परि0 धनपुरी की उपस्थित में एवं मैच की कमेन्टेटर अजय द्विवेदी एवं कलाम मोहम्मद द्वारा की गई एवं मंच संचालन पीयूष द्विवेदी के द्वारा किया गया । 

कूपन 10/- में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - एनरायड मोबाइल, 32 इन्च एल0ई0डी0 टी0व्ही0, मिक्सर जूस ग्राइण्डर एवं सात्वना पुरूस्कार - 8 विजेताओं को 

एवं कूपन 100/- में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर, मोटर साईकल हीरो एच.एफ. डीेलक्स, एवं सात्वना पुरूस्कार - 9 विजेताओं को 

उक्त लकी ड्रॉ दिनॉक-11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में खेल समाप्ति के पष्चात् लकी ड्रॉ सभी की उपस्थिति में खोला जावेगा , 3 बार नाम लेने पर अनुपस्थित होने पर अगली पर्ची खोली जावेगी । आप खेल प्रेमियों से आग्रह है कि सुभाष स्टेडियम धनपुरी न0-3 में 12 बजे दिन फुटबाल खेल प्रारंभ से सायं खेल समाप्ति तक उपस्थित होकर कूपन राषि जमा कर कूपन प्राप्त कर सकेगें।

समाचार 05 फ़ोटो 05

सूने घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी, नव वर्ष मनाने गया था परिवार

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन इलाके में न्यू ईयर के दौरान सूने पड़े एक मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिवार के बाहर होने का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार चोरी की यह वारदात सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले रामाधार महोबिया के घर हुई है। रामाधार महोबिया ब्यौहारी शिक्षा विभाग के बीईओ कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ हैं। वे मूल रूप से उमरिया जिले के नौरोजाबाद के निवासी हैं और कई वर्षों से ब्यौहारी में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहे हैं।

पीड़ित रामाधार महोबिया ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम वे अपने परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने ब्यौहारी से नौरोजाबाद गए हुए थे। छुट्टियां समाप्त होने के बाद जब वे वापस अपने सिविल लाइन स्थित घर पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला और अलमारी खुली हुई थी।

जांच में सामने आया कि अलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवर गायब थे। पीड़ित के अनुसार चोर उनके घर से करीब चार तोला सोना और आधा किलो से अधिक चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

तेज रफ्तार पिकप व मोटरसाइकिल की टक्कर,  बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई मौत

शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोलर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जगेश्वर अहिरवार पिता स्वर्गीय ननकू अहिरवार (40 वर्ष) निवासी खांड के रूप में हुई है। जगेश्वर जयसिंहनगर की ओर अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान ढोलर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जयसिंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना स्थल से बाइक और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है। मामले में गुरुवार मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है। जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। यातायात पुलिस की जागरूकता केवल कागजों तक सीमित रह गई है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव विधायक ने कांग्रेसजनों के साथ जैतहरी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर

पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने आज अनूपपुर जिले के जैतहरी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू चौहान, कांग्रेसजनों, सरपंचों, पंचों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में दिया गया।

विधायक मार्को ने ज्ञापन के माध्यम से वेंकटनगर एवं निगौरा रेलवे स्टेशन में कोरोना काल के पूर्व की भांति यात्री ट्रेनों के ठहराव को पुनः प्रारंभ कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से पूर्व इन स्टेशनों पर इंदौर–बिलासपुर, इंदौर–चिरमिरी, बिलासपुर–चिरमिरी, बिलासपुर–शहडोल सहित कई महत्वपूर्ण यात्री रेलगाड़ियों का नियमित ठहराव होता था, जो अब बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ट्रेनों के ठहराव बंद होने से क्षेत्र के युवा वर्ग, किसान, विद्यार्थी एवं व्यापारियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन बाधित होने से व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। इस संबंध में पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं तथा प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए गए हैं, किंतु रेलवे प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

विधायक मार्को ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिवस के भीतर वेंकटनगर एवं निगौरा रेलवे स्टेशन में यात्री रेलगाड़ियों का ठहराव पुनः प्रारंभ नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम करने को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इसके साथ ही विधायक ने ज्ञापन में अटूट बंधन विद्युत योजना का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किसानों को फसल सिंचाई हेतु इस योजना के अंतर्गत स्थायी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए गए थे, किंतु वर्तमान में विद्युत मंडल द्वारा उन कनेक्शनों पर जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे किसानों को मीटर रीडिंग के आधार पर विद्युत बिल चुकाना पड़ेगा, जिससे उन पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा।

समाचार 09 फ़ोटो 09

मादा बाघ शावक का शव मिलने से मचा हड़कंप

उमरिया

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र ताला, कथली बीट (आर.एफ.331) में गश्त के दौरान एक मादा बाघ शावक का शव मिला।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई प्रारंभ की। मृत शावक की आयु लगभग 7–8 माह आंकी गई है और प्रारंभिक जांच में मृत्यु का संभावित कारण किसी अन्य वन्य प्राणी से संघर्ष बताया गया।घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत दी गई और वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाएं अपनाई गईं। शव का पंचनामा तैयार कर स्थल सुरक्षित किया गया। डॉग स्क्वॉड एवं मेटल डिटेक्टर से स्थल की जांच की गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं मिली।सक्षम वन्य चिकित्सक की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमार्टम परीक्षण कराया गया और आवश्यक नमूने संकलित कर अधिकृत प्रयोगशाला भेजे गए। सभी वैधानिक और तकनीकी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद को शव दाह की कार्यवाही संपन्न की गई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और गश्ती अभियान जारी रखा है, ताकि वन्य प्राणियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

समाचार 09

जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही उन ब्लैक स्पोर्ट्स को चिन्हित कर करें सुरक्षात्मक उपाय- कलेक्टर

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर दिए गए निर्देशों एवं सुधारात्मक कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री पंचोली ने सड़क निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, उन ब्लैक स्पॉटों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित कर वहां तत्काल प्रभाव से आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं, जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। उन्होंने यातायात, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर जिले के समस्त ब्लैक स्पॉटों पर गंभीरता के अनुसार सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्घटना संभावित स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, स्पीड ब्रेकर, डंबल स्ट्रिप, संकेतक बोर्ड आदि आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्राथमिकता से स्थापित किए जाएं, ताकि सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा जिले के प्रमुख दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉटों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस पर अवगत कराया गया कि जिले में बदरा तिराहा तथा पसला रोड हाईवे पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। बदरा तिराहे में प्रकाश व्यवस्था की कमी, सड़क पर कर्व तथा अचानक मोड़ होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। इसी प्रकार पसला रोड पर भी सड़क कर्व होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। उक्त तथ्यों के आधार पर कलेक्टर ने इन दोनों स्थलों सहित नेशनल हाईवे के चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर रेड कलर के रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।


गंगांजलि साझा काव्य संग्रह का हैदराबाद में होगा विमोचन



प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित त्रिभाषा सम्मेलन 10 जनवरी 2026 को आयोजित होगा।

हैदराबाद सम्मेलन में गंगांजलि साझा काव्य संग्रह का विमोचन किया जाएगा। गंगांजलि साझा काव्य संग्रह के संपादक डॉ अजय शुक्ल है व इस संग्रह में कवि संगम त्रिपाठी हास्य व्यंग जबलपुर मध्यप्रदेश, कवि पंकज बुरहानपुरी कवि लेखक बुरहानपुर,‌ कवि श्याम फतनपुरी कवि गीतकार गोमती नगर लखनऊ, डॉ सोमनाथ शुक्ल कवि लेखक प्रयागराज की रचनाएं संग्रहित हैं।

प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली ने बताया कि गंगांजलि साझा काव्य संग्रह भावनाओं का काव्य संगम है जो पाठकों के बीच स्थान बनाने में सफल होगी।

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026, बैंगलोर ने राजस्थान को किया पराजित 


शहडोल

नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में प्रथम पाली में एम.ई. जी. बैंगलोर ने राजस्थान पुलिस को 2-0 से पराजित किया एवं  द्वितीय पाली में महू इन्दौर विरूद्ध एस.ई. रेल्वे हेडक्वार्टर नागपुर का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

नगर पालिका धनपुरी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेन्ट 2026 में सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में प्रथम पाली में एम.ई. जी. बैंगलोर ने राजस्थान पुलिस को 2-0 से पराजित किया एवं द्वितीय पाली में महू इन्दौर विरूद्ध एस.ई. रेल्वे हेडक्वार्टर नागपुर का मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ ।

आज के खेल में प्रथम पाली के अतिथि इन्द्रजीत सिंह छाबड़ा, प्रेसिडेन्ट डी0एफ0ए0 शहडोल, डॉ0 साहिद कादरी, सेन्ट्रल हास्पिटल धनपुरी, एवं द्वितीय पाली घनष्याम जायसवाल, अध्यक्ष, नगर पालिका शहडोल, रविन्द्र तिवारी-शहडोल एवं सम्माननीय सभापति एवं पार्षदगण के आतिथ्य में खेला गया । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्दर कौर छाबड़ा, न0पा0परि0 धनपुरी एवं विषिष्ट अतिथि हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष एवं समस्त सभापति एवं पार्षदगणों की उपस्थित में तथा सुश्री पूजा बुनकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी न0पा0परि0 धनपुरी की उपस्थित में एवं मैच की कमेन्टेटर अजय द्विवेदी एवं कलाम मोहम्मद द्वारा की गई एवं मंच संचालन पीयूष द्विवेदी के द्वारा किया गया । 

कूपन 10/- में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - एनरायड मोबाइल, 32 इन्च एल0ई0डी0 टी0व्ही0, मिक्सर जूस ग्राइण्डर एवं सात्वना पुरूस्कार - 8 विजेताओं को 

एवं कूपन 100/- में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के तहत् - मोटर साईकल हीरो स्प्लेण्डर, मोटर साईकल हीरो एच.एफ. डीेलक्स, एवं सात्वना पुरूस्कार - 9 विजेताओं को 

उक्त लकी ड्रॉ दिनॉक-11 जनवरी 2026 (रविवार) को सुभाष स्टेडियम धनपुरी नं0-3 में खेल समाप्ति के पष्चात् लकी ड्रॉ सभी की उपस्थिति में खोला जावेगा , 3 बार नाम लेने पर अनुपस्थित होने पर अगली पर्ची खोली जावेगी । आप खेल प्रेमियों से आग्रह है कि सुभाष स्टेडियम धनपुरी न0-3 में 12 बजे दिन फुटबाल खेल प्रारंभ से सायं खेल समाप्ति तक उपस्थित होकर कूपन राषि जमा कर कूपन प्राप्त कर सकेगें ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget