नप अध्यक्ष पति ने बिजली कर्मचारी को नौकरी से निकालने की  धमकी देकर की अभद्रता


शहडोल

पंचायत और नगरीय निकायों में पत्नी की जगह सरपंची और अध्यक्षी करने वाले व्यक्तियों पर मप्र शासन ने कार्यवाही व एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किया था, किंतु अपने ही बनाए नियम को सरकार धरातल पर लागू नही करा पा रही है, ऐसे सैकड़ो लोग हैं जो अपने पत्नी के स्थान पर पंचायत और नगरीय निकायों में सरपंची और अध्यक्षी चला रहे हैं।

नगर परिषद बकहों का विवादों से अपना अलग गहरा सम्बन्ध रहा है कभी भ्रष्टाचार को लेकर तो कभी निर्माण कार्यों मे धाँधली को लेकर लेकिन अब इसके इतर एक और मामला सामने आया है, जहाँ अध्यक्ष पति पत्नी की जगह अध्यक्षी का कार्यभार लिए बैठे हैं और कर्मचारियों द्वारा उनके बात को न मानने पर उन्हें तू-तपड भी करने लगते हैं, हद तो तब हो गई जब एक इलेक्ट्रिक का काम करने वाले कर्मचारी को अध्यक्ष पति ने फोन पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दे डाली।

पीड़ित जितेन्द्र दाहिया इलेक्ट्रीशियन के पद में नगर परिषद बकहों में पदस्थ हैं उन्होंने शिकायत में लिखा है की वार्ड क्र० 03 कुदरा टोला में मेरे द्वारा लिफ्टर से स्ट्रीट लाईट सुधार का कार्य कराया जा रहा था तभी अध्यक्ष पति द्वारा कॉल किया गया और बोला गया कि बकहो ग्राउंड में चल रहे किक्रेट मैच में नगर परिषद् के केबल से लाईट कनेक्शन करने हेतु बोला गया, उसके उपरांत मेरे द्वारा बोला गया कि नगर परिषद् बकहो के स्ट्रीट लाईट के केबल से कनेक्शन न लेकर बिजली विभाग से तत्कालीन व्यवस्था के लिये टी.सी. कनेक्शन ले लिया जाये जो कि उचित होगा भैया इसके उपरांत मेरे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी जी को कॉल करके इस विषय में जानकारी दी गई एवं उपयंत्री को भी यह जानकारी दी गयी की अगर स्ट्रीट लाईट से कनेक्शन किक्रेट मैच हेतु दिया जाता है तो वार्ड क्र० 01 और 02 की स्ट्रीट लाइट दिन एवं रात्रि में भी जलेगी जिससे निकाय का बिल का भुगतान बढेगा जो कि निकाय हेतु मे उचित नहीं है।

इसके उपरांत दोपहर को अध्यक्ष पति बिष्णु केवट द्वारा कॉल किया गया एवं मुझसे अभद्रता पूर्ण बात करते हुये मुझे बोला गया कि तुम अभी तक मेरी बात क्यो नहीं सुने एवं लाईट कनेक्शन क्यो नही चालू करवाये और उसके उपरांत मुझे धमकी देते हुये बोला गया की तुम मेरी बात को क्यों नहीं सुने और अब तुम्हे नौकरी से बाहर करावा दूंगा। एवं मुझसे अभद्रता पूर्ण बात की गयी एवं पूर्व में भी कई बार इसी प्रकार से म धमकी दी गयी। पीड़ित ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

ठंड के कारण स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित, 9.30 से स्कूल होंगे संचालित


अनूपपुर

जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले के अमरकंटक में सुबह उसकी बुदे जम रही है। ज्यादातर शहरों में कई सालों के सर्दी के रिकार्ड टूट गए हैं। अनूपपुर में न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री से कम पर पहुंच गया है। ठंड के कारण स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। सुबह की शिफ़्ट का समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिस पर अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने स्कूली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की यह मांग मान भी ली है।


कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुबह की शिफ़्ट के समय में बदलाव संबंधी आदेश शनिवार की रात जारी कर दिया है। जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम मार्को ने बताया कि जिले पिछले दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन जारी है तथा मौसम में परिवर्तन के कारण ठण्ड बढ़ रही है। जिसके कारण विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुये जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय, मान्यताप्राप्त सीबीएसई आईसीएसई नवोदय विद्यालय जो दो पालियो में संचालित हो रही हैं उनके प्रथम पाली के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए 22 एवं 23 दिसंबर 2025 को कक्षा 1 से 5 तक कि विद्यार्थियों के लिए पूर्णता अवकाश रहेगा वही 22 दिसंबर से दो पाली में होता है जिस परिवर्तन करते हुए आगामी आदेश तक के लिए सुबह 09:30 बजे से संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

संयुक्त संचालक के निर्माण पर रोक आदेश के बाद भी बेखौफ जारी है विवादित भवन का निर्माण

*गोफ एरिया में हो रहा है मौत का निर्माण*


इंट्रो-नगर परिषद बनगवां में नियमों की धज्जियां उड़ाने और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहडोल संभाग के संयुक्त संचालक (नगरीय प्रशासन) ने पार्षद और क्षेत्रीय निवासियों की शिकायत पर नवीन कार्यालय भवन के निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने का लिखित आदेश (क्र./2076) जारी किया है, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके उलट है। प्रशासनिक आदेशों को रद्दी की टोकरी में डालते हुए निर्माण कार्य न केवल चालू है बल्कि उसे युद्ध स्तर पर पूरा करने की कोशिश की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि यह निर्माण उस संवेदनशील क्षेत्र में हो रहा है जिसके 'गोफ एरिया' (धसकने वाली जमीन) होने की आशंका जताई गई है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी इसे रोकने के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं।

अनूपपुर 

जिले के नगर परिषद बनगवां में नियमों और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को ठेंगे पर रखा जा रहा है। संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल ने पत्र (क्र./2076) जारी कर नवीन कार्यालय भवन के निर्माण को  रोकने के निर्देश दिए थे लेकिन धरातल पर काम युद्ध स्तर पर जारी है। भाजपा पार्षद की शिकायत और कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल के हस्तक्षेप के बाद भी काम न रुकना परिषद की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आखिर किसके रसूख के आगे संयुक्त संचालक का आदेश बौना साबित हो रहा है, क्या प्रशासन को किसी बड़ी अनहोनी या यह जारी सरकारी राशि का दुरुपयोग  का इंतजार है।

गोफ एरिया की आशंका के बावजूद अधिकारियों ने नहीं थामी निर्माण की रफ्तार क्या बनगवां का नया परिषद भवन किसी बड़े हादसे की नींव पर खड़ा हो रहा है? संयुक्त संचालक कार्यालय ने स्पष्ट पूछा है कि जिस जगह निर्माण हो रहा है, क्या वह एसईसीएल का गोफ एरिया (धसकने वाली जमीन) है, क्या वहा का एसबीसी टेस्ट हुआ है, इन तकनीकी और सुरक्षात्मक सवालों का जवाब देने के बजाय परिषद प्रबंधन ने निर्माण कार्य चालू रखा है। संयुक्त संचालक द्वारा कार्य रोकने के स्पष्ट आदेश के बावजूद मशीनें गरज रही हैं और ईंटें जुड़ रही हैं। यदि भविष्य में जमीन धसकती है या स्ट्रक्चर फेल होता है तो क्या इसकी जिम्मेदारी सीएमओ लेंगे? नियमों को दरकिनार कर किया जा रहा यह निर्माण सीधे तौर पर सरकारी धन की बर्बादी और जान से खिलवाड़ है।

नगर परिषद का भवन शहर के बीचों-बीच बने जिस पर कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में नगरी प्रशासन एवं विकास शहडोल  संभाग से निर्माण रोकने का फरमान जारी हुआ लेकिन बनगवां परिषद के अधिकारियों के इरादे कुछ और ही नजर आते हैं। शिकायत का निराकरण तो दूर, विभाग को बिंदुवार जानकारी दिए बिना ही काम को बदस्तूर जारी रखा गया है। यह न केवल प्रशासनिक आदेश की अवेलना  है बल्कि जनता की भावनाओं और क्षेत्रीय मंत्री के निर्देशों को भी खुली चुनौती है। आखिर वह कौन सी मजबूरी या कमीशन का खेल है जिसके चलते रोक के बावजूद काम को बंद नहीं किया जा रहा।



MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget