इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि में रसायन विज्ञान विभाग के आठ पूर्व छात्र सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित


अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आज का दिन विशेष उत्साह और गर्व से भरा रहा। विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बताया कि विभाग से परास्नातक कर चुके कई पूर्व विद्यार्थियों का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) में सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ है। इस सफलता ने न केवल विभाग को गौरवान्वित किया है, बल्कि संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल देखा गया।

रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुब्रत जाना ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 से 2021 तक परास्नातक के विद्यार्थी रहे बुधराम कोल, अनुपमा सिंह धुर्वे, जनक कुमारी पाव, कमलेश भंडारी, कृष्ण कुमार मरावी और अंकुश सोनी का चयन सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ है। इन सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी और अब उन्होंने MPPSC में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

इसके साथ ही, विश्वविद्यालय में स्नातक (2012–2014) के दौरान अध्ययन कर चुके प्रतिभा द्विवेदी, राम दौसा राहुतिया और मिथलेश सिंह ने भी MPPSC में सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित होकर उपलब्धियों की इस श्रृंखला को और मजबूत किया है। इन सफलताओं से विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों में विशेष प्रसन्नता का वातावरण है।

विश्वविद्यालय के अभिभावक प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने गहरी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष का अवसर है। उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की यह उपलब्धि वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को प्रेरित करेगी तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके मनोबल को और सुदृढ़ बनाएगी।

विभागाध्यक्ष प्रो. सुब्रत जाना ने चयनित सभी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि विभाग के सतत शैक्षणिक प्रयासों का परिणाम है और यह आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

विभाग के प्रोफेसर तन्मय कुमार घोरई, प्रो. विश्वजीत मांझी, डॉ. साधु चरण मलिक, डॉ. अजय शंकर, डॉ. अवनीश शुक्ल, डॉ. सदानंदन गुलापिल्ली एवं डॉ. कुंज बिहारी मिश्र ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विभाग के लिए गौरवपूर्ण क्षण है और आने वाले समय में ऐसी और सफलताओं की आशा है।

कुत्ते के हमले से सहकारी समिति के प्रबंधक घायल,  थाने में हुई शिकायत


अनूपपुर

जिले के कोतमा क्षेत्र के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कोठी के प्रबंधक छबिलेलाल प्रजापति पर पालतू कुत्ते के हमले का मामला सामने आया है। घटना में घायल हुए प्रबंधक ने मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रबंधक छबिलेलाल प्रजापति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे अपने बहन के यहां आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से गए थे। कार्यक्रम के बाद वे अपनी पत्नी को बहन के घर छोड़कर अकेले कोतमा लौट रहे थे।

इसी दौरान सिलपुर निगवानी के पास अचानक निशांत सिंह पिता लखन सिंह, के पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान वे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें कई जगह गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीर  उन्हें तुरंत कोतमा थाना लेकर पहुंचे, जहां इलाज के बाद उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि आरोपी निशांत सिंह के खिलाफ जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और पालतू पशुओं की निगरानी को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है।

शिवानी पवार व तनु जाट ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल करके दिलाई शानदार विजयश्री


छिंदवाड़ा

एमेच्योर कुश्ती संघ के ओलंपियन पप्पू यादव पहलवान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश छिन्दवाड़ा की महिला पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, अहमदाबाद में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की वीरांगनाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमे शिवानी पवार – 50 किग्रा वर्ग – ब्रॉन्ज मेडल, तनु जाट – 68 किग्रा वर्ग – ब्रॉन्ज मेडल जीतकर छिन्दवाड़ा समेत पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है।

उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर ओलंपियन पप्पू यादव, गोविंद गुर्जर, विकास यादव, अंतर्राष्ट्रीय कोच गौरव आर्य, NIS कोच केजश यादव, जगदीश पटेल, परमजीत बारसे और संजय यादव सभी को मध्यप्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ की ओर से मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नारायण यादव उपाध्यक्ष संदीप कछवाह छिंदवाड़ा संरक्षक एड.देवेंद्र वर्मा अध्यक्ष सोहन वाल्मीकि सचिव मयूर यादव सहित कोच कलशराम मर्सकोले व सभी जिला एमेच्योर कुश्ती संघ के  पदाधिकारी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget