मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल में मरीजों से रैबीज़ इंजेक्शन के लिए वसूले जा रहे 500 रुपये, वीडियो वायरल


अनूपपुर

मध्य प्रदेश के मंत्री एवं अनूपपुर जिले के कोतमा विधायक दिलीप जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया जा रहा है कि वे कुत्ते के काटने पर लगने वाले रैबीज़ इंजेक्शन के लिए मरीजों से खुलेआम 500 रुपये वसूल रहे हैं। यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है जब सरकारी अस्पतालों में ऐसे टीके मुफ्त उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जाता है।

वायरल वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है और मामले ने राजनीतिक रूप भी लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दिलीप जायसवाल से मांग की जा रही है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच करवाएं और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग सरकारी अस्पताल इसलिए जाते हैं ताकि उन्हें मुफ्त उपचार मिल सके, लेकिन यदि उनसे इस तरह अवैध वसूली की जाती है तो यह गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जानकारी मिलते ही जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यदि वीडियो में दिखाई दे रही गतिविधि सत्य पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारियों व डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मरीजों और आम जनता ने सरकार से अपील की है कि सरकारी अस्पतालों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और ऐसे मामलों पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि जरूरतमंद लोगों को उनके अधिकार का इलाज बिना किसी अवैध शुल्क के मिल सके।

मानव तस्करी में फरार व बलात्कार का फरार आरोपी व अरोपिया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 217/22, धारा 363, 366, 370, 376(2)(एन), 506 तथा पास्को एक्ट व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में वांछित आरोपिया परिस्ता टेकाम, उम्र 26 वर्ष, को पुलिस ने ग्राम सीलधारी थाना घुघरी जिला मंडला से गिरफ्तार किया। आरोपिया अपने पूर्व पति व घर को छोड़कर पिछले 3 वर्षों से पहचान छुपाकर सीलधारी में रह रही थी। वर्तमान में वह शिवकुमार सिंह के साथ रह रही थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया

*बलात्कार का फरार आरोपी गिरफ्तार*

अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के अपराध क्रमांक 214/25, धारा 137(3), 64(1), 64(2)(m), 70(1) बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरण में 1 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी अजय सिंह उर्फ अज्जू, उम्र 24 वर्ष, निवासी पकरैतोलिया, को पुलिस ने तेलंगाना के जड़चेरला से गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर राजेन्द्रग्राम थाना द्वारा एक टीम गठित कर तेलंगाना भेजा गया। टीम ने आरोपी को पहचान बदलकर मजदूरी करते हुए पकड़ा और राजेन्द्रग्राम लाकर न्यायालय में पेश किया। आरोपी पिछले 1 वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार था एवं तेलंगाना में दूसरे नाम से रह रहा था।

ड्रिंक एंड ड्राइव मामलों में 420% की वृद्धि, यातायात नियमो के उल्लंघन पर 32.20 लाख का जुर्माना


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा इस वर्ष नवंबर 2025 तक 317 ड्रिंक एंड ड्राइव प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं, जो वर्ष 2024 के 61 प्रकरणों की तुलना में 420% की उल्लेखनीय वृद्धि है। 

अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार सख्त जुर्माना कार्रवाई की जा रही है। अब तक 32 लाख 20 हजार रुपए से अधिक का चालान किया जा चुका है। पिछले वर्ष 2024 में यह जुर्माना 6,30,500 था , 2025 में जुर्माना कार्यवाही में 411 % की वृद्धि हुई है। अनूपपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश है, शराब पीकर वाहन चलाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ड्रिंक एंड ड्राइव सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। लोगों की जान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से जिलेभर में नित प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। प्रमुख चौराहों पर रात में विशेष चेकिंग, हाईवे पर मोबाइल पेट्रोलिंग, जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से चालक वर्ग को समझाइश, लगातार सोशल मीडिया अलर्ट व जनजागरूकता पोस्ट के माध्यम से अभियान चल रहा है।

*अनूपपुर पुलिस का संदेश*

शराब पीकर वाहन चलाना सिर्फ नियमों का उल्लंघन नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ है। नागरिकों से अपील है कि नियमों का पालन करें और दुर्घटनाओं को रोकने में पुलिस का सहयोग करें।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget