नकाबपोश हथियारबन्द बदमाशों ने कॉलरी कर्मचारी को बंधक बनाकर चुरा ले गए दो ट्रांसफार्मर


अनूपपुर

जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना 1/2 खान मुडधोवा स्थित पंखा घर में रात में हुई बड़ी चोरी ने खदान सुरक्षा तंत्र की पोल खोल दी है जहां कॉलरी परिसर में सुरक्षा के जवान तैनात रहते हैं, वहीं चोरी वाली जगह पर सुरक्षा जवान की कोई ड्यूटी नहीं थी, केवल कॉलरी के कर्मचारी तैनात थे, इसी सुरक्षा ढांचे की कमी का फायदा उठाकर हथियारबंद नकाबपोशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाया और ट्रांसफार्मर चोरी कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा प्रहरी पन्नू लाल और ऑपरेटर रामखेलावन साहू रात करीब 1:45 बजे ड्यूटी कर रहे थे, तभी 30–35 नकाबपोश हथियारबंद लोग अचानक वहां पहुंच गए चोरों ने पहले पन्नू लाल को घेरा, फिर अंदर जाकर रामखेलावन साहू को भी पकड़ लिया दोनों को मारपीट, गाली-गलौज कर पंखा घर के भीतर बंद कर दिया गया।

गिरोह ने इसी दौरान घर का पंखा व दो ट्रांसफार्मर खोलकर ले गए और बगल में लगी केबल तारें भी काटकर चोरी कर लीं जिसकी कीमत लाखों में है। जब कर्मचारी किसी तरह सुबह 5 बजे बाहर निकल पाए और अधिकारियों को सूचना दी। सुबह खदान प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की हालांकि मौके से क्या सुराग मिले, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है।

जब कॉलरी क्षेत्र में एसईसीएल का सुरक्षा विभाग सक्रिय हैं, तब चोरी वाली जगह की सुरक्षा में इतनी भारी चूक कैसे रह गई। कर्मचारियों का कहना है कि नकाबपोशों की संख्या और हथियारों के कारण उनकी जान खतरे में थी, पुलिस फिलहाल मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

इसी क्षेत्र में लगभग तीन महीने पहले भी लाखों रुपये की चोरी की वारदात हुई थी। उस घटना का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर और अधिक चिंता बढ़ गई है। लगातार हो रही घटनाओं ने कॉलरी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।

दो सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, कार ने बाइक को कारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती


उमरिया 

जिले के घुनघुटी में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर की मार इतनी ज्यादा थी कि पीछे से टकराने वाले ट्रक का पूरा केबिन दब गया और चालक अंदर ही फँस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक गिट्टी लेकर बुढ़ार की ओर जा रहा था।

हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए और पुलिस को सूचना दी। लेकिन भारी मशीनरी देर से पहुँचने के कारण राहत कार्य शुरू होने में काफी समय लग गया। पूरी रात कोशिशों के बावजूद चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका। फँसे चालक की पहचान मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश निवासी अर्जुन यादव के रूप में हुई है। पुलिस और बचाव दल जेसीबी की मदद से ढांचा काटने की कोशिश करते रहे, लेकिन ट्रक के केबिन के बुरी तरह दब जाने से राहत कार्य बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। अब कटर मशीन और भारी क्रेन मंगाई जा रही है, ताकि चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

घटनास्थल पर पुलिस बल और 108 एम्बुलेंस तैनात है। स्थानीय लोग देर से शुरू हुई कार्रवाई पर नाराजगी जता रहे हैं और इस मार्ग पर रात के समय लगातार बढ़ रही तेज रफ्तार को हादसों की बड़ी वजह बता रहे हैं। बचाव दल लगातार कोशिश कर रहा है कि घायल चालक को जल्द अस्पताल पहुँचाया जा सके।

*कार बाइक की टक्कर, 2 गंभीर*

उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कछरवार रोड पर रविवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम कछरवार निवासी व्यापारी महाजन सेन एवं उनके भाई भगवान दास सेन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाई उमरिया में स्थित अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। जब वे कछरा टोला के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए तुरंत दोनों घायलों को उठाकर जिला अस्पताल उमरिया पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का उपचार जारी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि चिकित्सक लगातार निगरानी में हैं। हादसे के बाद कार में सवार चालक और उसके सहयात्री मौके से फरार हो गए, जबकि टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पास के एक नाले में जा फँसा। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कछरवार रोड पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की ज़रूरत है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

पड़ोसी दे रहा है धमकी, करता है गाली गलौच, दहशत में परिवार, बच्चो की पढ़ाई हुई ठप्प


शहडोल

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में रहने वाला मनोज सिंह का परिवार इन दिनों दहशत में जी रहा है। परिवार ने बताया कि उनका पड़ोसी भूपेंद्र मिश्रा कई दिनों से देर रात घर के सामने लाठी-डंडा लेकर पहुंच जाता है और गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण परिवार भयभीत है और चार दिनों से अपने 16 वर्षीय बेटे को कोचिंग तक नहीं भेज पा रहा है।

पीड़िता पिंकी सिंह ने सोहागपुर थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र मिश्रा से पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन वह आए दिन रंजिशवश घर के बाहर आकर हंगामा करता है। रात के वक्त हथियारनुमा डंडा लेकर घर के सामने खड़े होकर धमकाने से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। परिवार ने सुरक्षा के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, जिसमें बीते दिनों की घटनाएं स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं। फुटेज को पुलिस को सौंप दिया गया है।

पिंकी सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने उनके पुत्र को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे डरे सहमे बच्चे ने घर पहुंचकर पूरी बात बताई, जिसके बाद से माता-पिता ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसे कोचिंग भेजना बंद कर दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।परिवार अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget