नकाबपोश हथियारबन्द बदमाशों ने कॉलरी कर्मचारी को बंधक बनाकर चुरा ले गए दो ट्रांसफार्मर
नकाबपोश हथियारबन्द बदमाशों ने कॉलरी कर्मचारी को बंधक बनाकर चुरा ले गए दो ट्रांसफार्मर
अनूपपुर
जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना 1/2 खान मुडधोवा स्थित पंखा घर में रात में हुई बड़ी चोरी ने खदान सुरक्षा तंत्र की पोल खोल दी है जहां कॉलरी परिसर में सुरक्षा के जवान तैनात रहते हैं, वहीं चोरी वाली जगह पर सुरक्षा जवान की कोई ड्यूटी नहीं थी, केवल कॉलरी के कर्मचारी तैनात थे, इसी सुरक्षा ढांचे की कमी का फायदा उठाकर हथियारबंद नकाबपोशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाया और ट्रांसफार्मर चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा प्रहरी पन्नू लाल और ऑपरेटर रामखेलावन साहू रात करीब 1:45 बजे ड्यूटी कर रहे थे, तभी 30–35 नकाबपोश हथियारबंद लोग अचानक वहां पहुंच गए चोरों ने पहले पन्नू लाल को घेरा, फिर अंदर जाकर रामखेलावन साहू को भी पकड़ लिया दोनों को मारपीट, गाली-गलौज कर पंखा घर के भीतर बंद कर दिया गया।
गिरोह ने इसी दौरान घर का पंखा व दो ट्रांसफार्मर खोलकर ले गए और बगल में लगी केबल तारें भी काटकर चोरी कर लीं जिसकी कीमत लाखों में है। जब कर्मचारी किसी तरह सुबह 5 बजे बाहर निकल पाए और अधिकारियों को सूचना दी। सुबह खदान प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की हालांकि मौके से क्या सुराग मिले, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है।
जब कॉलरी क्षेत्र में एसईसीएल का सुरक्षा विभाग सक्रिय हैं, तब चोरी वाली जगह की सुरक्षा में इतनी भारी चूक कैसे रह गई। कर्मचारियों का कहना है कि नकाबपोशों की संख्या और हथियारों के कारण उनकी जान खतरे में थी, पुलिस फिलहाल मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
इसी क्षेत्र में लगभग तीन महीने पहले भी लाखों रुपये की चोरी की वारदात हुई थी। उस घटना का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर और अधिक चिंता बढ़ गई है। लगातार हो रही घटनाओं ने कॉलरी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।


