दो सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, कार ने बाइक को कारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती

दो सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, कार ने बाइक को कारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती


उमरिया 

जिले के घुनघुटी में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर की मार इतनी ज्यादा थी कि पीछे से टकराने वाले ट्रक का पूरा केबिन दब गया और चालक अंदर ही फँस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक गिट्टी लेकर बुढ़ार की ओर जा रहा था।

हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए और पुलिस को सूचना दी। लेकिन भारी मशीनरी देर से पहुँचने के कारण राहत कार्य शुरू होने में काफी समय लग गया। पूरी रात कोशिशों के बावजूद चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका। फँसे चालक की पहचान मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश निवासी अर्जुन यादव के रूप में हुई है। पुलिस और बचाव दल जेसीबी की मदद से ढांचा काटने की कोशिश करते रहे, लेकिन ट्रक के केबिन के बुरी तरह दब जाने से राहत कार्य बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। अब कटर मशीन और भारी क्रेन मंगाई जा रही है, ताकि चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

घटनास्थल पर पुलिस बल और 108 एम्बुलेंस तैनात है। स्थानीय लोग देर से शुरू हुई कार्रवाई पर नाराजगी जता रहे हैं और इस मार्ग पर रात के समय लगातार बढ़ रही तेज रफ्तार को हादसों की बड़ी वजह बता रहे हैं। बचाव दल लगातार कोशिश कर रहा है कि घायल चालक को जल्द अस्पताल पहुँचाया जा सके।

*कार बाइक की टक्कर, 2 गंभीर*

उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कछरवार रोड पर रविवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम कछरवार निवासी व्यापारी महाजन सेन एवं उनके भाई भगवान दास सेन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाई उमरिया में स्थित अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। जब वे कछरा टोला के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए तुरंत दोनों घायलों को उठाकर जिला अस्पताल उमरिया पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का उपचार जारी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि चिकित्सक लगातार निगरानी में हैं। हादसे के बाद कार में सवार चालक और उसके सहयात्री मौके से फरार हो गए, जबकि टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पास के एक नाले में जा फँसा। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कछरवार रोड पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की ज़रूरत है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget