सड़क व नाली की समस्या को लेकर ग्रामीण उतरे सड़को पर, सड़क पर दरी बिछाकर लगाया जाम


शहडोल

जिले में सड़क और नाली निर्माण को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और अब ग्रामीण सड़क पर उतरकर चक्का कर रहे है। मामला जैतपुर के रसमोहनी का है।पूर्व में कई बार ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिया था, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई, अभी कुछ दिन पहले ही जैतपुर एसडीएम को लोगों ने ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की चेतावनी दी थी, इसके बावजूद भी जब अधिकारी मैदान पर नहीं आए तो ग्रामीण गुस्से में आकर सड़क जाम लगा दिया है।शहडोल जैतपुर मार्ग में यह जाम लगा हुआ है। महज दो किलोमीटर की कच्ची सड़क के निर्माण की ग्रामीण मांग कर रहे हैं।

जैतपुर के रसमोहनी सगरा टोला से कोलान मोहल्ला तक कच्ची सड़क है,नाली ना होने की वजह से मार्ग में पानी भरा रहता है, यह एरिया बस्ती के अंदर है। पिछले कई सालों से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया। अभी बीते दिनों जैतपुर एसडीएम को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर इसे जल्द से जल्द बनवाने की मांग की थी, और चेतावनी दी थी कि अगर इस पर कार्य नहीं किया जाता तो हम आंदोलन करेंगे।

ग्रामीण रूप नारायण ने बताया कि बस्ती के अंदर 2 किलोमीटर की सड़क कच्ची है, मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को हम ग्रामीणों ने कई बार इससे अवगत कराया है। बस्ती के अंदर सड़क न होने की वजह से सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता है।नाली और सड़क निर्माण की मांग को लेकर हम यह आंदोलन कर रहे हैं।हमने आंदोलन की जानकारी अभी 4 दिन पहले ही एसडीएम जैतपुर को दी थी। जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक ने कहा जैतपुर से शहडोल मार्ग पर ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर जाम लगाया है, एसडीएम के साथ हम मौके पर पहुंचे हैं,लोगों से बातचीत की जा रही है। वाहनों के लिए मार्ग को फिलहाल डायवर्ट किया गया है।

चोरो ने एक ही गांव में दिन दहाड़े दो सूने घरों में बोला धावा, चांदी व नगद लेकर चोर हुए फरार

*ग्रमीणों ने चोर को पकड़ने की कोशिश*


शहडोल

जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो घरों में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई है। यह घटना तब हुई जब दोनों घरों के लोग खेत में फसल काटने घर में ताला लगाकर गए थे। जब वापस परिवार लौटा तो तीन चोर घर के अंदर मौजूद थे। आहट सुन चोर भागने लगे चोरों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने दौड़ लगाई, लेकिन चोर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जिले में चोर बेखौफ हो गए हैं, अब तो दिनदहाड़े सुने घर को चोर निशाना बना रहे हैं। ब्यौहारी के घोरी घाट में दो सूने घर को तीन चोरों ने निशाना बनाते हुए दो घरों से लगभग डेढ़ किलो से अधिक चांदी सात हजार नगद और एक तोला सोना लेकर बदमाश फरार हो गए।पुलिस के अनुसार पांडु कोल और काशी यादव के सुने घर में चोरी की घटना हुई है। 

काशी यादव ने बताया कि वह अपने पड़ोसी पांडु कोल के साथ परिवार को लेकर अपने खेत फसल कटाई करने सुबह गए थे। काम निपटाने के बाद जब शाम चार बजे घर लौटे तो काशी यादव के घर लगा ताला टूटा था, जब अंदर काशी और उनके परिजन गए तो पीछे के दरवाजे से तीन लोग भागते दिखाई दिए।इसके बाद लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे। 

लौटने पर पता लगा कि काशी के घर में रखा आधा किलो चांदी एक तोला सोना एवं नगद 6 हजार रुपए गायब थे। और पांडु कोल के घर भी इसी तरह चोरी हुई थी। जहां एक किलो चांदी और 1 हजार नगद लेकर चोर फरार हो गए थे। दोनों लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी लगभग चार लाख के आसपास की है।

ड्यूटी में लापरवाही मामले पर थाना प्रभारी, एएसआई व आरक्षक को एसपी ने किया निलंबित

*न्यायधीश के घर हुआ था पथराव, दी थी धमकी*


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास में पत्थर मारकर तोड़फोड़, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले में उस समय के थाना प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

25 अक्टूबर 2025 को सहायक उप निरीक्षक रविशंकर गुप्ता एवं प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, थाना भालूमाड़ा की ड्यूिटी समय रात 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक के लिये रात्रि गस्त हेतु लगाई गई थी । उक्त ड्यूिटी के दौरान रात्रि लगभग 00:30 बजे से 00:40 बजे के मध्य न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता कुलदीप सिंह छाबड़ा उम्र 39 साल निवासी डी/03 आफिसर कालोनी एसईसीएल भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर निवास स्थान पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने की घटना कारित की गई। जिसके बाद फरियादी की शिकायत आवेदन पत्र से थाना भालूमाड़ा मे अपराध क्र 468/25 धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध किया था।

न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी कोतमा के निवास स्थान पर उपरोक्त घटना घटित होना प्रथमदृष्टया कस्बा रात्रि गस्त में लगे सउनि रविशंकर गुप्ता एवं प्र०आर० 38 सुरेन्द्र शर्मा द्वारा रात्रि गस्त ड्यूिटी में सजगता से न कर अपने-अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन में घोर लापरवाही प्रदर्शित कर म.प्र. पुलिस रेग्युलेशन के नियम 64 (2) सेवा की सामान्य शर्तों का उल्लंघन करना तथा उक्त घटना के संबन्ध में कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा द्वारा तत्काल अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही न करने व अपराध पर नियंत्रण हेतु तत्काल कोई प्रभावी कार्रवाई न कर म.प्र.पुलिस रेग्युलेशन के नियम 64(2) सेवा की सामान्य शर्तों का उल्लंघन करना प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है ।

उपरोक्त मामले में सउनि रविशंकर गुप्ता, थाना भालूमाड़ा, प्र०आर० 38 सुरेन्द्र शर्मा, थाना भालूमाड़ा एवं कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र अनूपपुर संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं रक्षित केन्द्र की गणनाओं में नियमानुसार उपस्थित रहेंगे ।

*टीआई हुए थे लाइन अटैच*

थाना प्रभारी भालूमाड़ा टीआई के द्वारा अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल रात कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही नहीं करने पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा की अपराध पर नियंत्रण की कमी पर कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र अनूपपुर में अटैच किया गया था।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget