सुलभ शौचालय बनाने को तैयार, नपाध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन, जिला विकास मंच ने भी दिया समस्याओं पर मांग पत्र


अनूपपुर

जंक्शन स्टेशन अनूपपुर जहां अमृत भारत योजना एवं गतिमान योजना के तहत विकास एवं निर्माण के कार्य चल रहे हैं।लेकिन उसके बावजूद भी अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के मेंन गेट के बाहर जहां तक रेलवे का क्षेत्र है वहां पर किसी तरह का सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण नहीं किया गया है।जिससे कोई भी व्यक्ति पेशाब कर देता है,बच्चों से शौच करा देते हैं।जिससे पूरे परिक्षेत्र में यात्रियों को काफी परेशानी होती है।दुर्गंध से पूरे यात्री त्रस्त रहते हैं।

जिसको लेकर समाचार पत्रों में समाचार का प्रकाशन हुआ।समाचार को रेल मंत्रालय,रेलवे महाप्रबंधक एवं बिलासपुर रेल प्रबंधक को जागरूक नागरिक अरविंद बियानी द्वारा ट्वीट कर जानकारी प्रेषित की गई।जिस पर बिलासपुर रेल प्रबंधक ने जवाब दिया की यदि स्थानीय नगरपालिका सुलभ शौचालय लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करती है,तो रेलवे उसकी व्यवहार्यता का परीक्षण कर अनुमोदन करेगा।

जिस पर ऊर्जावान नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने बिलासपुर रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर अनूपपुर को अपने प्रतिनिधि दीपक शुक्ला पार्षद के माध्यम से ज्ञापन दिया।इस अवसर पर जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवो., जागरूक नागरिक अरविंद बियानी,प्रेस फोटोग्राफर हिमांशु बियानी के साथ ही अन्य लोगों ने स्टेशन मास्टर अनूपपुर एस.एस.शर्मा को ज्ञापन दिया।इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी के.के.दुबे,रेलवे सीआईडी पी.के.मिश्रा भी उपस्थित थे। 

नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने अपने ज्ञापन में लेख किया है कि नगर पालिका परिषद अनूपपुर,अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) का निर्माण कराना चाहती है।जिसके लिए नगर पालिका परिषद अनूपपुर प्रस्ताव प्रस्तुत कर रही है कि यदि स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा तो नगर पालिका परिषद सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) का निर्माण कराने के लिए तैयार है।

उन्होंने बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक से अपेक्षा की है कि रेलवे उसकी व्यवहार्यता का परीक्षण कर अनुमोदन करने की कृपा करें।जिससे आम यात्रियों को हो रही परेशानियों का निदान हो सके।उन्होंने इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर अनूपपुर,सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र,विधायक विधानसभा अनूपपुर को भी दी है।

*जिला विकास मंच ने समस्याओं पर सौपा ज्ञापन*

जिला विकास मंच अनूपपुर के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन की समस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर पुनः एक मांग पत्र बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर अनूपपुर को दिया।जिसमें उन्होंने मांग की है कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में (पे एंड यूज)सुलभ कांप्लेक्स के निर्माण की अनुमति प्रदान करें। पूर्व से स्वीकृत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अमरकंटक में रेलवे का पीआरएस सेंटर जो डाक विभाग के माध्यम से संचालित था बंद कर दिया गया है,उसे पुनः प्रारंभ कराया जाए। 

पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम से करीब 50 ग्रामीण अंचल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के यात्री सुविधा के लिए राजेंद्र ग्राम पुष्पराजगढ़ में रेलवे का पीआरएस सेंटर प्रारंभ किया जाए।बहु प्रतीक्षित नागपुर-शहडोल ट्रेन का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए।रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस का ठहराव अनूपपुर में दिया जाए एवं चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को पुराने समय अनुसार नियमित रूप से पुनः प्रारंभ कराया जाए। 

बीके 61 आरओबी का उच्च गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा के अंदर निर्माण कराया जावे।प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से 3-4 को जोड़ने वाले फूड ओवर ब्रिज का निर्माण लिफ्ट सहित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जावे। अमृत भारत योजना एवं गतिमान योजना के तहत अनूपपुर स्टेशन कार्यों को समय सीमा के अंदर उच्च गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्र पूरा कराया जावे एवं इसके साथ ही दूसरे चरण का कार्य भी प्रारंभ कराया जावे जिससे यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाए मिल सके।

पुलिस लाईन से मोटर पम्प का तार चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा पुलिस लाईन, अनूपपुर में पानी सप्लाई हेतु लगी विद्युत मोटर के इलेक्ट्रिक केबिल को चोरी करने वाले आरोपी सियासरण कोल निवासी मानपुर अनूपपुर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया इलेक्ट्रिक केबिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 03 नवंबर 2025 को राजेश पाल पिता प्रीतम पाल उम्र करीब 30 साल निवासी पुलिस कालोनी, पुलिस लाईन, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पुलिस लाईन के आवासीय क्वार्टरों में पानी की सप्लाई हेतु कुंआ में लगे विद्युत मोटर के इलेक्ट्रिक केबिल को पम्प हाऊस से करीब 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 514/25 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। 

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद आरक्षक अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा आरोपी सिवासरण कोल पिता मंगल कोल उम्र 28 साल निवासी ग्राम मानपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबिल कीमती 2000 रूपये एवं तार काटने में प्रयुक्त लोहे का प्लास जप्त किया गया है। पुलिस लाईन,  अनूपपुर में रहने वाले पुलिस परिवारजनो ने थाना कोतवाली की त्वरित कार्यवाही हेतु आभार व्यक्त किया है।

समाचार 01 फ़ोटो 01

पुलिस लाईन से मोटर पम्प का तार चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा पुलिस लाईन, अनूपपुर में पानी सप्लाई हेतु लगी विद्युत मोटर के इलेक्ट्रिक केबिल को चोरी करने वाले आरोपी सियासरण कोल निवासी मानपुर अनूपपुर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया इलेक्ट्रिक केबिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 03 नवंबर 2025 को राजेश पाल पिता प्रीतम पाल उम्र करीब 30 साल निवासी पुलिस कालोनी, पुलिस लाईन, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पुलिस लाईन के आवासीय क्वार्टरों में पानी की सप्लाई हेतु कुंआ में लगे विद्युत मोटर के इलेक्ट्रिक केबिल को पम्प हाऊस से करीब 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 514/25 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। 

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद आरक्षक अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा आरोपी सिवासरण कोल पिता मंगल कोल उम्र 28 साल निवासी ग्राम मानपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबिल कीमती 2000 रूपये एवं तार काटने में प्रयुक्त लोहे का प्लास जप्त किया गया है। पुलिस लाईन,  अनूपपुर में रहने वाले पुलिस परिवारजनो ने थाना कोतवाली की त्वरित कार्यवाही हेतु आभार व्यक्त किया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

नपाध्यक्ष ने डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन, नपा सुलभ शौचालय बनाने को तैयार

*जिला विकास मंच ने भी दिया समस्याओं पर मांग पत्र*

अनूपपुर

जंक्शन स्टेशन अनूपपुर जहां अमृत भारत योजना एवं गतिमान योजना के तहत विकास एवं निर्माण के कार्य चल रहे हैं।लेकिन उसके बावजूद भी अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के मेंन गेट के बाहर जहां तक रेलवे का क्षेत्र है वहां पर किसी तरह का सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण नहीं किया गया है।जिससे कोई भी व्यक्ति पेशाब कर देता है,बच्चों से शौच करा देते हैं।जिससे पूरे परिक्षेत्र में यात्रियों को काफी परेशानी होती है।दुर्गंध से पूरे यात्री त्रस्त रहते हैं।

जिसको लेकर समाचार पत्रों में समाचार का प्रकाशन हुआ।समाचार को रेल मंत्रालय,रेलवे महाप्रबंधक एवं बिलासपुर रेल प्रबंधक को जागरूक नागरिक अरविंद बियानी द्वारा ट्वीट कर जानकारी प्रेषित की गई।जिस पर बिलासपुर रेल प्रबंधक ने जवाब दिया की यदि स्थानीय नगरपालिका सुलभ शौचालय लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करती है,तो रेलवे उसकी व्यवहार्यता का परीक्षण कर अनुमोदन करेगा।

जिस पर ऊर्जावान नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने बिलासपुर रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर अनूपपुर को अपने प्रतिनिधि दीपक शुक्ला पार्षद के माध्यम से ज्ञापन दिया।इस अवसर पर जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवो., जागरूक नागरिक अरविंद बियानी,प्रेस फोटोग्राफर हिमांशु बियानी के साथ ही अन्य लोगों ने स्टेशन मास्टर अनूपपुर एस.एस.शर्मा को ज्ञापन दिया।इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी के.के.दुबे,रेलवे सीआईडी पी.के.मिश्रा भी उपस्थित थे। 

नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने अपने ज्ञापन में लेख किया है कि नगर पालिका परिषद अनूपपुर,अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) का निर्माण कराना चाहती है।जिसके लिए नगर पालिका परिषद अनूपपुर प्रस्ताव प्रस्तुत कर रही है कि यदि स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा तो नगर पालिका परिषद सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) का निर्माण कराने के लिए तैयार है।

उन्होंने बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक से अपेक्षा की है कि रेलवे उसकी व्यवहार्यता का परीक्षण कर अनुमोदन करने की कृपा करें।जिससे आम यात्रियों को हो रही परेशानियों का निदान हो सके।उन्होंने इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर अनूपपुर,सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र,विधायक विधानसभा अनूपपुर को भी दी है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

जिला विकास मंच ने समस्याओं व सुविधाओ को लेकर रेल मंडल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को सौपा ज्ञापन

अनूपपुर

जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन की समस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर पुनः एक मांग पत्र बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर अनूपपुर को दिया।जिसमें उन्होंने मांग की है कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में (पे एंड यूज)सुलभ कांप्लेक्स के निर्माण की अनुमति प्रदान करें। पूर्व से स्वीकृत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अमरकंटक में रेलवे का पीआरएस सेंटर जो डाक विभाग के माध्यम से संचालित था बंद कर दिया गया है,उसे पुनः प्रारंभ कराया जाए। 

पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम से करीब 50 ग्रामीण अंचल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के यात्री सुविधा के लिए राजेंद्र ग्राम पुष्पराजगढ़ में रेलवे का पीआरएस सेंटर प्रारंभ किया जाए।बहु प्रतीक्षित नागपुर-शहडोल ट्रेन का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए।रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस का ठहराव अनूपपुर में दिया जाए एवं चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को पुराने समय अनुसार नियमित रूप से पुनः प्रारंभ कराया जाए। 

बीके 61 आरओबी का उच्च गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा के अंदर निर्माण कराया जावे।प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से 3-4 को जोड़ने वाले फूड ओवर ब्रिज का निर्माण लिफ्ट सहित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जावे। अमृत भारत योजना एवं गतिमान योजना के तहत अनूपपुर स्टेशन कार्यों को समय सीमा के अंदर उच्च गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्र पूरा कराया जावे एवं इसके साथ ही दूसरे चरण का कार्य भी प्रारंभ कराया जावे जिससे यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाए मिल सके।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पुलिस ने 40 लाख के 260 गुमें मोबाइल को लोगो को कराया वापस, लोगो ने की प्रशंसा

शहडोल

शहडोल पुलिस ने गुम हुए 260 मोबाइल को तलाश किया और उनके सही मालिकों तक पहुंचाने का कार्य किया है। इस कार्य के लिए शहडोल पुलिस की जगह-जगह प्रशंसा हो रही है। कुछ मोबाइल मालिकों ने कहा कि हमें तो उम्मीद भी नहीं थी कि हमारा मोबाइल शायद हमें दोबारा मिल सके। लेकिन सिम निकलवाने के लिए हमने अपने पास के थाने में मोबाइल गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी, और हम यह भूल गए थे कि पुलिस शायद हमारे गुम मोबाइल को खोज कर हमें वापस करेगी। लेकिन शहडोल पुलिस ने मोबाइल को तलाश किया और हमें दिया है। पुलिस ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मोबाइल गुम होने के आवेदन मिले थे, जिस पर लगातार थाना स्टाफ के साथ साइबर की टीम गुम मोबाइलों की लोकेशन तलाश रही थी, 260 मोबाइलों को पुलिस ने बरामद किया और उनके सही मालिकों तक पहुंचाने का कार्य किया है।

नवाब खान पिता यूसुफ खान धनपुरी के रहने वाले हैं। नवाब ने बताया कि मैं घर से बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में मेरा मोबाइल फोन गिर गया, तलाश करने पर मोबाइल का पता नहीं चला, कुछ देर तक मोबाइल चालू था, रिंग जा रही थी, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा था। और कुछ समय बाद मोबाइल बंद हो गया। घटना बीते माह की है। नवाब बताते हैं कि उन्होंने यह सोचा कि अब मेरा मोबाइल मुझे मिलेगा नहीं, मगर उसमें जो सिम लगी हुई है वह सब जगह रजिस्टर्ड नंबर है। सिम निकलवाने के लिए मैने धनपुरी थाने में आवेदन दिया, आवेदन में मैने अपना एक दूसरा नंबर भी लिखा और मोबाइल भूल गया। अचानक अब मेरे पास एसपी ऑफिस से फोन आया और कहा गया कि आपका गुम मोबाइल मिल गया है। आप ले जाए। नवाब बताते हैं कि यह सुनकर वह हैरान रह गए कि मेरा मोबाइल अब मुझे दोबारा मिल जाएगा और वह पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां से अपना मोबाइल प्राप्त किया है। साइबर एवं थाना स्टाफ ने मिलकर 260 गुम मोबाइलों को तलाश कर उनके मालिकों तक पहुंचा है।इन मोबाइलों की कीमत लगभग 40 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। 

समाचार 05 फ़ोटो 05

बस स्टैंड परिसर में लंबे समय से खड़ी बसों को हटाने के लिए यातयात ने उठाए सख्त कदम

शहडोल

शहर के बस स्टैंड परिसर में लंबे समय से खड़ी बसों को हटाने के लिए यातयात ने सख्त कदम उठाया है। और संबंधित बस मालिकों को समझाइश दी गई है कि वे अपनी बसों को परिसर से हटा लें, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।

यातयात प्रभारी प्रियंका शर्मा ने बताया कि तीन बसें, क्रमशः MP 18 P 3055, MP 18 P 1955 और MP 18 ZA 6399, जो चलने लायक नहीं हैं, उन्हें आज के दिन तक परिसर से बाहर हटा देने के निर्देश बस मालिकों को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, दो अन्य बसें MP 18 T 0256 और बिना नंबर की हीराकुण्ड बस के अलावा, दो एम्बुलेंस – MP18 DA 0477 और MP 18 DA 1277 भी रोड किनारे खड़ी पाई गई थीं, जिन्हें कुछ समय पहले नोटिस जारी किया गया था।

यातयात पुलिस ने बस मालिकों से स्पष्ट रूप से कहा है कि बसों को प्रस्थान करने से 30 मिनट पहले और आगमन के 20 मिनट बाद बस स्टैंड परिसर से हटा लेना अनिवार्य होगा। इस संबंध में, आगामी 06 नवंबर 2025 को थाना यातायात में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी बस मालिकों को बुलाया जाएगा। बैठक में एक निर्धारित समय तय किया जाएगा, जिससे सभी बस मालिकों की सहमति प्राप्त की जा सके।

समाचार 06 फ़ोटो 06

जिले की कोयला खदानों में लापरवाही के कारण मौतों के जिम्मेदार कॉलरी जीएम हैं- मनीष श्रीवास्तव

शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग एवं इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि, शहडोल जिले में कॉलरी प्रबंधन की लापरवाही से बंद पड़ी कोयला खदानों में (ओपन कास्ट और अंडरग्राउंड) में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों की मौतें हो रही हैं,यह लापरवाही खराब प्रबंधन, पूर्वानुमान की कमी, और भ्रष्टाचार के कारण उत्पन्न हो रही है।

बंद कोयला खदानों में लापरवाही से कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनमें पूर्व में सबसे प्रमुख शहडोल सोहागपुर एरिया के धनपुरी में हुई है, जहाँ कबाड़ चोरी करने घुसे सात लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई। इन घटनाओं में एसईसीएल (SECL) के प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। और अभी सोहागपुर क्षेत्र के अंतर्गत हमले OCM में 11 अक्टूबर को इस हुए हादसे में 23 दिन बाद भी लापरवाह अधिकारियों और सोहागपुर एरिया के मुख्य महाप्रबंधक CGM पर मामला दर्ज नहीं हो पाया है, इसमें मृतक का आज 23 दिन बाद भी पता नहीं चला।

मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि, लापरवाही का एक कारण खदानों को ठीक से बंद न करना और सुरक्षा नियमों का पालन न करना है। जांच में पुलिस ने साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (SECL) के बुढ़ार ग्रुप प्रबंधन को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। जबकि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार सीधे-सीधे एसईसीएल सुहागपुर एरिया के मुख्य महाप्रबंधक CGM होते हैं क्योंकि पूर्णतः उनकी जिम्मेदारी होती है।

मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि हर तरह से एरिया के CGM को बंद पड़ी कोयला खदानों के भराव और पर्यावरणी संतुलन बनाए जाने के लिए वृक्षारोपण व अन्य कार्य हेतु जिम्मेदार होते हैं,जैसा कि मैं ऊपर बताया है इस तरह की जिम्मेदारियां और घटनाओं के लिए पूरी तरह जिम्मेदार सभी एरिया के महाप्रबंधक CGM और इन सब के ऊपर सीएमडी CMD जो कई मुख्य महाप्रबंधकों के ऊपर होते हैं,अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD SECL) की पूरी पूरी जिम्मेदारी है कि इस तरह की घटनाओं को रोके और पुलिस प्रशासन से भी यह अनुरोध है की सीधे सीधे महाप्रबंधकों और सीएमडी के ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाना चाहिए साथ ही SECL के पूरे क्षेत्र में जितने भी मुख्य महाप्रबंधक रहे हैं उन सब के भ्रष्टाचार और लापरवाहियों की  गंभीर जांच होना भी अब वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यक हो गया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

55 आवेदनों पर हुई सुनवाई, संबंधित विभागों को उनके निराकरण के दिए निर्देश

अनूपपुर 

जिला मुख्यालय मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में की गई। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्चना कुमारी ने 55 आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित विभागों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अधिकांश मामले भूमि के सीमांकन, बटांकन और नक्शा ठीक से संबंधित थे।

ये मुद्दे ग्राम पंचायत स्तर पर भी हल किए जा सकते हैं, लेकिन पंचायत स्तर पर समय पर सुनवाई न होने के कारण इनका निराकरण नहीं हो पाता। इसी वजह से दूर-दराज से आए लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कलेक्टर से गुहार लगाते हैं।

जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम कोलमी निवासी सीताराम राठौर ने भूमि के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। इसी तरह, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम सरई निवासी संतु बाई ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे की मांग की।

तहसील जैतहरी के ग्राम पाटन निवासी गुलाब राठौर ने भूमि का नक्शा ठीक कराने और तहसील कोतमा के ग्राम डोला निवासी नागमणि देवी ने भूमि के बटांकन के लिए आवेदन पेश किया। इसके अतिरिक्त, तहसील जैतहरी के ग्राम गौरेला निवासी मोतीलाल यादव ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने का अनुरोध किया। अन्य आवेदकों ने समग्र आईडी में सुधार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन भी दिए।

समाचार 08 फ़ोटो 08

बदमाशो ने किराना दुकान में घुसकर चाकू दिखाकर की लूट

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत जोरा गांव में एक किराना दुकान में घुसकर चार बदमाशों द्वारा चाकू की नोक पर लूट करने की घटना सामने आई है। बताया गया की रात बुलेट बाइक से पहुंचे बदमाशों ने पहले दुकानदार से सिगरेट, डिस्पोजल और नमकीन खरीदे। जैसे ही दुकानदार ने रुपये मांगे, आरोपियों ने चाकू निकालकर धमकाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार उमेश कुमार गौतम के साथ मारपीट की और दुकान में रखे करीब 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। हमले में उमेश के सिर सहित कई जगह चोटें आई हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बदमाशों की पहचान हैप्पी दुबे, प्रभात पटेल, आशीष साकेत और उदय पांडे के रूप मे हुई है। जिनके विरूद्ध गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी गई है। स्थानीयों में बढ़ते अपराधों को लेकर रोष देखा जा रहा है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

सडक के गड्ढे ने ली युवक की जान

उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बड़ेरी-महिमार के पास हुए सोमवार की शाम हुए भीषण सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल पिता ज्ञान सिंह निवासी ग्राम पतौर-मानपुर के रूप मे हुई है। बताया गया है कि मृतक बाईक पर कहीं जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित हो कर गिर गया। इस हादसे मे युवक को इतनी गंभीर चोटें आई कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि जहां यह दुर्घटना हुई है, वहां एक बडा गड्ढा है। जिसकी वजह से इस स्थान पर पहले भी कई गंभीर हादसे हुए हैं। समझा जाता है कि यह घटना भी अचानक सामने आये गड्ढे के कारण हुई है। इस संबंध कई बार सूचित करने के बावजूद विभाग ने कोई कदम आज तक नहीं उठाया है। बहरहाल पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही प्रारंभ की है। रात हो जाने के कारण मृतक के शव का पीएम नहीं हो सका है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget